घर से रह रहे हैं दूर तो जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

घर या अपने शहर से दूर रहना आसान नहीं होता. लेकिन जॉब या पढ़ाई की वजह से कई बार ना चाहते हुए भी घर से दूर रहना पड़ता है. आज के टाइम में लड़के हों या लड़कियां अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए घर से बाहर रहते हैं. अगर आप भी किसी वजह से अपने घर से दूर रह रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यार रखें. जिससे आपको परेशानी नहीं होगी.

Advertisement
Tips for living away from home Tips for living away from home

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

घर पर हमें हर चीज आसानी से मिल जाती है. घर एक ऐसी जगह होती है जहां हम सबसे ज्यादा सुरक्षित और आरमदायक महसूस करते हैं. लेकिन फिर भी कई बार पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में अपने घर से दूर, दूसरे शहर में रहना पड़ता है. जब हम किसी नई जगह जाते हैं तो हमें एडजस्ट होने में बहुत समय लग जाता है. कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी घर से दूर रहने में तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं. लेकिन आप अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो घर से दूर रहने में परेशानी नहीं होगी और आसानी से नई जगह पर एडजस्ट कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स. 

Advertisement

नए लोगों से बातचीत करें: हमें अपना शहर या अपना घर इसलिए पसंद होता है क्योंकि हमारे दोस्त-परिवार वाले लोग आसपास होते हैं. उनकी वजह से हम कभी अकेला फील नहीं करते. लेकिन जब हम किसी नई जगह पर जाते हैं तो हम वहां बिल्कुल अकेले होते हैं और इस वजह से हम नई जगह पर सहज महसूस नहीं करते, हम अकेला फील करते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप नई जगह पर जल्द से जल्द एडजस्ट हो जाएं तो आपको नई जगह पर नए रिश्ते बनाने चाहिए. जिनसे आपको नई जगह एडजस्ट होने में मदद मिलेगी.

शहर को समझें: आप जिस शहर में भी रह रह हैं, आपको उस शहर की समझ जरूर होनी चाहिए. इसलिए जरूरी है कि आप नए शहर को घूमें. जब आप शहर को घूमेंगे तो आपको पता चलता रहेगा कि शहर में क्या-क्या चीजें हैं. शहर के रास्तों के बारे में पता होने से नए शहर में आपका जीवन काफी हद तक आसान हो जाएगा. शहर को समझने के लिए आपको घर के बाहर निकल कर नई-नई जगहों पर जाना पड़ेगा. 

Advertisement

कुछ नया सीखने का प्रयास करें: अगर आप चाहते हैं कि नई जगह पर आपका दिल लग जाए और आप बोर न हों तो आपको कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए. आप जिस वजह से नए शहर गए हैं उस काम के साथ-साथ आपको कुछ अलग भी सीखना करना चाहिए. इससे आपका समय अच्छे से बीतेगा और आपको नई चीजें सीखने में दिलचस्पी भी रहेगी. जब आप कुछ नया सीखेंगे या कोई क्लास ज्वॉइन करेंगे तो आप अपने आप नए लोगों से मिलेंगे और धीरे-धीरे आपको नए शहर की आदत हो जाएगी. 

बजट बनाकर चलें: घर से दूर रहने का सबसे जरूरी नियम है कि आप बजट बनाकर चलें. घर से दूर रहने पर आपके खर्चे बढ़ जाते हैं. ऐसे में अदर आप बजट बनाकर नहीं चलेंगे तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बजट बनाकर चलने से आप अपने पूरी महीने को आसानी से मैनेज कर पाएंगे. लेकिन अगर आप बजट बनाकर नहीं चलेंगे तो कई बार होगा कि महीने के बीच में ही आपका बजट बिगड़ जाए और महीने के आखिर में आपके पास पैसे न बचें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement