Personality Development Tips and Tricks: लाइफ में कई बार होता है कि हमें कोई अहम निर्णय लेना होता है लेकिन हम इतना कंफ्यूज हो जाते हैं कि कुछ सोच ही नहीं पाते. ऐसे में या तो हम जल्दबाजी में या कम सोचने की वजह से गलत निर्णय ले लेते हैं. इसके बाद हमें काफी पछतावा होता है. हम अपनी लाइफ में जो निर्णय लेते हैं, उस पर हमारा फ्यूचर निर्भर करता है. इसलिए जरूरी है कि हम लाइफ में जो भी निर्णय लें, उसपर अच्छे से सोच विचार कर लें. आज हम आपको तीन ऐसी ही आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके चलते आप लाइफ में काफी हद तक सही निर्णय लेने में सफल हो पाएंगें. आइए जानते हैं कौन से हैं वो तरीके.
अपने लक्ष्य को समझें: जब आपको किसी स्थिति में निर्णय लेना है तो पहले ये पता लगाइए कि इस स्थिति के आखिर में आप क्या चाहते हैं. आपका लक्ष्य क्या है. जब आप एकबार अपना लक्ष्य क्लियर कर लेंगे तो आप उसके बारे में अच्छे से सोच-समझ पाने में सक्षम होंगे. अगर एक बार आप ये पता लगा लेंगे कि आपको क्या चाहिए आपके लिए निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाएगा.
फायदे और नुकसान की तुलना करें: एक बार जब आपने अपने लक्ष्य को तय कर लिया है तो अब ये पता करें कि आपको जो चाहिए उसके फायदे-नुकसान क्या हैं. इसके लिए आप अपने लक्ष्य की अच्छी और बुरी बातों को एक पेपर पर लिखना शुरू करें. इससे आपको ये पता चलेगा कि जो लक्ष्य आपने तय किया है वो कितना आपके फेवर में है. जब आप किसी निर्णय के प्रो और कॉन्स किसी पेपर पर लिख लेंगे तो आपके माइंड में अपने निर्णय को लेकर पिक्चर और क्लियर हो जाएगी.
उन लोगों से बात करें जो आपका सपोर्ट सिस्टम हैं: अगर आप किसी निर्णय को लेकर बेहद कंफ्यूज हैं तो आपको उस बारे में सबसे बात नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जब आप बहुत से लोगों से बात करते हैं तो आप और कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन अगर आपको लगे कि आपको निर्णय लेने में किसी से बात करने की जरूरत है तो आपको उन लोगों से बात करनी चाहिए जो आपके सपोर्ट सिस्टम में हैं. आपको बात करने की सूचि में उन लोगों को शामिल करना चाहिए जो आपके लिए भला सोचते हैं. इसमें आपके परिवार वाले या करीबी दोस्त शामिल हो सकते हैं.
aajtak.in