Psychological Tricks: कहीं सामने वाला आपको कंट्रोल तो नहीं कर रहा? ये आदतें दिखें तो हो जाएं सतर्क

अगर आपको ये पता चले कि कोई दूसरा आपके एक्शन और विचारों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है तो आपको कैसा लगेगा? कई बार हमें अंदाजा भी नहीं होता कि सामने वाला व्यक्ति हमें कंट्रोल करने लगता है. आज हम आपको चार ऐसी आदतें बता रहे हैं जो आपको इस बात की पहचान करने में मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement
Signs of Manipulators (Representational Image) Signs of Manipulators (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

आपके जीवन में बहुत से लोग जुड़े होते हैं. कुछ लोग आपके दोस्त होते हैं तो कुछ आपके परिवारवाले. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपके जीवन में ये दावा तो करते हैं कि वो आपके दोस्त हैं, लेकिन वो असल में अपने फायदे के लिए आपके साथ होते हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहना बहुत जरूरी है. ऐसे लोगों की संगत के चलते आपको कई नुकसान हो सकते हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा नुकसान होता है कि ये लोग अपनी बातों से आपके एक्शन को कंट्रोल करने लगते हैं. आपको ऐसे लोगों से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. आज हम आपको चार ऐसी आदतें बता रहे हैं जो उन लोगों में दिख सकती हैं जो दूसरों के जीवन को कंट्रोल करते हैं. इसे अंग्रेजी भाषा में मैनिपुलेशन कहा जाता है. 

Advertisement

मनोविज्ञान से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप जो चाहते हैं उसे पाने का एक बहुत प्रभावी तरीका मैनिपुलेशन हो सकता है, लेकिन यह बहुत खतरनाक भी हो सकता है. अगर कोई आपको मैनिपुलेट कर रहा होता है तो वो आपके एक्शन से लेकर आपके विचारों तक को कंट्रोल कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे करें मैनिपुलेशन करने वालों की पहचान. 

आपको झूठा साबित करने की कोशिश: जो लोग दूसरों के जीवन को कंट्रोल करना चाहते हैं, उनकी सबसे बड़ी आदत होती है कि वो सामने वाले को हर वक्त झूठा साबित करने में लगे रहते हैं. वो किसी भी बातचीत को इस तरह मोड़ते हैं कि आपको खुद की बातों पर ही शक होने लगता है. आप ऐसे लोगों के सामने कितने भी तर्क दे दें, ये आपके हर तर्क को गलत साबित करने में लगे रहेंगे. 

Advertisement

आपके रिएक्शन पर सवाल: ऐसे लोग आपके हर रिएक्शन पर सवाल उठाते हैं. अगर आप ज्यादा खुश हैं और उसे एक्सप्रेस कर रहे हैं तो ये आपको एहसास दिलाएंगे कि आप जरूरत से ज्यादा खुश हो रहे हैं. वहीं, अगर आपको किसी की बात बुरी लगी है और आप उस बात को जाहिर कर रहे हैं तो ये लोग आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप गलत रिएक्ट कर रहे हैं. 

अपराधबोध कराना: एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग आपको कंट्रोल करने की या मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं, वो अक्सर आपको अपराधबोध ग्रस्त कराने की कोशिश करते हैं. वो आपके हर छोटे-छोटे एक्शन पर आपको ऐसा महसूस कराने लगते हैं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. एक बार जब आप किसी चीज के लिए खुद को जिम्मेदार मानने लगते हैं, सामने वाला व्यक्ति उस चीज का फायदा उठाकर आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है.

जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली होने की कोशिश: कोई सच में आपके साथ फ्रेंडली हो रहा है या कोई बस मतलब के लिए आपके साथ फ्रेंडली हो रहा है, इसमें अंतर करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोगों में दूसरों को मैनिपुलेट करने की प्रवृत्ति होती है, वो अक्सर सामने वाले के साथ जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली होते हैं. इसलिए जरूरी है कि आपको अपने सच्चे दोस्तों की पहचान होनी चाहिए. इससे आप ये पता लगा सकेंगे कि सामने वाला सच में आपका दोस्त है या बस अपने मतलब के लिए आपके साथ फ्रेंडली हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement