वर्कप्लेस में दूसरों के बीच अपनी जगह बनाने का सबसे अच्छा रास्ता है कि हमारे पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स हों. लोगों से अच्छी तरह बातचीत की कला आपको लोगों के बीच पहचान दिलाती है. हालांकि, कुछ लोग वैसे तो बातचीत में अच्छे होते हैं लेकिन किसी मीटिंग में बोलते वक्त वो घबरा जाते हैं या अच्छे से बोल नहीं पाते. इसका असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आप ऑफिस मीटिंग्स में अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचा सकें तो आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स फॉलो करनी होंगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो ट्रिक्स.
मीटिंग से पहले प्वाइंटस बनाएं: अगर आप चाहते हैं कि आप मीटिंग्स में एक अच्छा प्रभाव लोगों पर डाल पाएं तो आपको मीटिंग से पहले होमवर्क करने की जरूरत है. आपको मीटिंग शुरू होने से पहले कुछ जरूरी प्वाइंट्स अपने पास नोट कर लें. इससे आपको मीटिंग में बोलने में मदद मिलेगी. अगर आपको पहले से ही पता होगा कि आप किस बारे में बात करना चाहते हैं तो आप अच्छे से दूसरों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
आत्मविश्वास के साथ बोलें: किसी भी मीटिंग में बोलते समय आपको खद पर विश्वास होना चाहिए. आप जो बोल रहे हैं, उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहिए. जब आप अपनी बात कॉन्फिडेंस के साथ कहेंगे तभी लोग भी आपकी बातों को सुनेंगे. इसलिए मीटिंग में हमेशा कॉन्फिडेंस से बात करें.
दूसरों के सवालों का जवाब शालीनता से दें: जब आप किसी मीटिंग में अपनी बात कह रहे होते हैं तो कई लोग ऐसे होते हैं जो आपकी बात के साथ सहमत नहीं होंगे. ऐसे में वो आप से आपके विचारों पर सवाल भी करेंगे. आपको इन सवालों का जवाब बेहद कूल होकर देना है. आपके बातचीत के तरीके से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपको सवाल से परेशानी है या आप उस सवाल से खुश नहीं हैं. आपको सवाल का जवाब इस तरह से देना चाहिए कि आपकी बात और क्लियर तरीके से लोगों को समझ आए.
दूसरों की बात सुने और अच्छे आइडिया साझा करें: किसी भी मीटिंग में असरदार बातचीत के लिए जरूरी है कि आप दूसरों की बात को सुने और उनकी बात को सुनकर अच्छे आइडिया शेयर करें. जब आप दूसरों की बात सुनते हैं तो सामने वाले पर एक अच्छा इम्प्रेशन पड़ता है. लोगों को लगता है कि आप मीटिंग में दूसरों की बात भी सुनने रहे हैं, सिर्फ अपनी बात ही नहीं कहने आए हैं.
aajtak.in