How To Give Opinions Effectively: हर कोई अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है. भीड़ में अलग पहचान बनाने के लिए लोगों के बीच में अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से रखना जरूरी है. स्पष्ट और प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखने वाले व्यक्ति को लोग लंबे समय तक याद रखते हैं. किसी भी विषय पर आपका ओपिनियन आपको दूसरों से अलग बनाता है. आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके, जिन्हें फॉलो करके आप अच्छे और असरदार ओपिनियन दूसरों को दे सकते हैं.
ठीक से करें बातचीत: कई बार ऐसा होता है कि हम कहना कुछ चाहते हैं और लोग समझ कुछ और लेते हैं. ऐसे में कई बार होता है कि लोग हमारी बात का गलत मतलब निकाल लेते हैं. इसलिए जरूरी है कि जब आप अपना ओपिनियन रख रहे हैं तो शब्दों का चयन कुछ इस तरह करें कि जो आप कहना चाह रहे हैं वही लोगों को समझ आए. अपनी बात को ठीक तरह से लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको चीजें सोच-समझकर बोलनी चाहिए.
आप जो ओपिनियन दे रहे हैं उसके लिए कारण जरूर बताएं: मान लीजिए आप किसी ग्रुप में बैठे हैं और किसी बात पर आप अपने विचार सामने रख रहे हैं. तो आप जो भी ओपिनियन दे रहे हैं उसके पीछे का कारण लोगों को जरूर बताएं. जब आप लोगों को अपने ओपिनियन के कारण के बारे में बताएंगे तो लोगों को आपकी बात ज्यादा अच्छे से समझ आ सकेगी.
कम से कम एक उदाहरण जरूर दें: अपने ओपिनियन को लोगों तक असरदार तरीके में पहुंचाने के लिए एक उदाहरण जरूर दें. जब आप उदाहरण देते हैं तो लोग आपकी बातों से ज्यादा रिलेट कर पाते हैं. आप जिस विषय में भी अपना ओपिनियन दे रहे हैं, उसका उदाहरण देते वक्त जरूर याद रखें कि ग्रुप के लोग उसे आपसे रिलेट कर पाएं. जब आप लोगों को रिलेटेबल उदाहरण देंगे तो मुमकिन है कि वो आपकी बात से हां में हां मिलाएं.
बात खत्म करते-करते अपना ओपिनियन दोहराएं: अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके ओपिनियन के साथ जाएं या आपकी बात मानें तो अपनी बात खत्म करते-करते एक बार फिर आपको अपने ओपिनियन को दोहराना चाहिए. जब आप अपनी बात खत्म करते-करते अपने ओपिनियन को दोहराते हैं तो लोगों को आपकी बात ज्यादा लंबे समय तक याद रहती है.
aajtak.in