किसी भी रिश्ते को सही ढंग से चलाने के लिए जरूरी होता कि आप सामने वाले व्यक्ति पर कितना भरोसा कर सकते हैं. आप जिन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं, उन्हीं से आपका रिश्ता लंबा चलता है. लेकिन आपने अक्सर ऐसे किस्से सुने होंगे जहां लोग एक दूसरे को धोखा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोखेबाज लोगों में कुछ आदतें बहुत कॉमन होती हैं. आइए जानते हैं कौन सी वो 10 आदतें.
वो कभी अपने शब्दों पर नहीं टिकते: एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों की धोखा देने की प्रवृति होती है, उनमें एक आदत जो देखने को मिलती है वो ये कि ऐसे लोग कभी भी अपने वादे पर खरे नहीं उतरते. ये आपसे किया हुआ वादा पूरा नहीं करके माफी जरूर मांग लेंगे लेकिन कभी अपने व्यवहार में बदलाव लेकर नहीं आएंगे. ऐसे लोग आमतौर पर अपने वादे से मुकर जाते हैं.
ये दूसरे लोगों पर भरोसा नहीं करते: ऐसे लोग दूसरे लोगों पर भरोसा नहीं कर पाते. दरअसल, जो व्यक्ति खुद अपने शब्दों और वादों पर खरा नहीं उतरता, उसे दूसरे लोग भी वैसे ही नजर आते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनको किसी पर भरोसा करने का कॉन्फिडेंस ही नहीं आता. उन्हें लगता रहता है कि जैसे वो हैं, वैसे ही दूसरे लोग हैं.
गैसलाइटिंग करते हैं ऐसे लोग: ऐसे लोग आपके साथ कुछ बुरा करके भी आपसे ऐसी बाते करेंगे कि आप आराम से इनकी बातों में आ जाएंगे. साथ ही, हो सकता है कि ये अपनी गलती को कुछ इस तरह पेश करें कि आपको लगने लगे कि आप ही गलत हैं. ऐसे लोग गैसलाइटिंग करने में माहिर होते हैं.
किसी की फीलिंग्स नहीं रखती मायने: अगर आपके आसपास ऐसे लोग हैं जो आपकी भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हुए बातें या एक्शन करते हैं तो ऐसे लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ऐसे लोग भरोसे लायक नहीं होते. आप इन्हें चाहे कितनी बार भी बोलें कि किसी बात से आप सजक महसूस नहीं कर रहे. लेकिन ये फिर भी बार-बार वही बात कहेंगे.
सहानुभूति की कमी: ऐसे लोगों में सहानभूति की भारी कमी होती है. किसी भी व्यक्ति में दूसरों के लिए सहानभूति होना बेहद जरूरी होता है. आप जब ऐसे लोगों से अपना दुख या परेशानी साक्षा करते हैं, ये आपकी बात को ध्यान से नहीं सुनते. साथ ही, बिना आपका दर्द और तकलीफ समझे आपकी स्थिति पर कमेंट करते हैं.
पर्सनल स्पेस में देंगे दखल: एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे लोग आपकी पर्सनल स्पेस का भी ध्यान नहीं रखते. आप अगर इनसे कोई बात शेयर नहीं करना चाहते क्योंकि वो आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी है, ये बार-बार उस बारे में आपसे सवाल करते रहेंगे. साथ ही, आपसे पहली बार मिलने पर ही ये ओवर फ्रेंडली होने लगेंगे.
बातचीत को हावी होने की कोशिश करेंगे: एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे लोग किसी भी बातचीत को हाईजैक करने की कोशिश करेंगे. साथ ही, ये आपकी बातचीत में हावी होने की कोशिश करेंगे. चाहे किसी के बारे में बात हो रही हो, ये हर बात अपने बारे में बनाने की कोशिश करते हैं.
दूसरों पर आरोप लगाने की होती है आदत: अगर आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपनी समस्याओं के लिए भी लगातार दूसरों पर आरोप लगाता है या अपनी हर समस्या के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराता, ऐसे लोग भरोसे के लायक नहीं होते. ऐसे लोग ज्यादातर वक्त खुद को पीड़ित के रूप में सामने रखते हैं.
बहुत ही ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश: ऐसे लोग आपके साथ जरूरत से ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश करेंगे. लेकिन हो सकता है आपके पीठ पीछे ये आपकी बुराई करें. आपकी ये इस हद तक तारीफ करेंगे कि आप एक समय के बाद असहज महसूस करने लगेंगे.
आपको करेंगे कंफ्यूज: अगर आप इन लोगों से बातचीत करेंगे तो ये आपको वक्त-वक्त पर कंफ्यूज करेंगे. बातचीत के दौरान ये आपसे ऐसे बात करेंगे जिनसे आप कंफ्यूज होते रहें. सीधी-सीधी बातचीत की जगह आपको हर बात गोलमोल तरीके से बताएंगे.
aajtak.in