Habits Of Smart People: स्मार्ट लोगों की पहचान हैं ये पांच आदतें, आपमें इनमें से कितनी हैं?

What Makes You Smart: स्मार्ट व्यक्ति कौन होता है? हमें अक्सर ऐसा लगता है कि जिस व्यक्ति को हर चीज की जानकारी होती है वो स्मार्ट होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा नहीं होता. आज हम आपको पांच ऐसी आदतें बता रहे हैं जो स्मार्ट लोगों की निशानी होती है. जानें आपके अंदर कितनी आदते हैं.

Advertisement
Personality Development (Pic Credit: Freepik) Personality Development (Pic Credit: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

Personality Development Tips: क्या आप स्मार्ट हैं? इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों का जवाब हां में होगा. हर किसी को लगता है कि वो स्मार्ट होते हैं. जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिसे चीजों की जानकारी होती है तो हमें यही लगता है कि सामने वाला व्यक्ति कितना स्मार्ट है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि स्मार्ट लोग वो नहीं होते हैं जिन्हें लगता है कि उन्हें सब पता है. लेकिन स्मार्ट लोग वो हैं, जो अपनी कमियों पर भी काम करते हैं. आज हम आपको पांच ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो स्मार्ट लोगों की निशानी हैं. 

Advertisement

सेल्फ कंट्रोल: स्मार्ट लोगों की आदत होती है कि उनमें बहुत सेल्फ कंट्रोल होता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि आपके पास अपने सभी विकल्पों को तोलते हैं और आप आवेगी निर्णय नहीं लेते हैं तो आप वाकई एक स्मार्ट व्यक्ति हैं.

खुले विचारों होना: पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, बुद्धिमान लोग दूसरों के विचारों को भी समझते हैं. स्मार्ट लोग हर चीज के दूसरे पहलुओं पर भी ध्यान देते हैं. उन्हें ऐसा नहीं लगता कि केवल वही सही हैं, बाकी लोग गलत. ऐसे लोग दूसरों के विचारों का स्वागत करते हैं और उसे समझकर नई चीजों को सीखने की इच्छा रखते हैं.

चीजों को जानने की जिज्ञासा होना: स्मार्ट व्यक्ति वो होता है जिसे नई-नई चीजें सीखने और समझने का मन होता है. जर्नल ऑफ इंडिविजुअल डिफरेंसेस द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों ने IQ परीक्षणों में ज्यादा स्कोर किया, वे अधिक जिज्ञासु थे और नए विचारों के लिए खुले थे. स्मार्ट लोग न केवल रोजमर्रा की चीजों के बारे में जिज्ञासु होते हैं बल्कि जीवन और ब्रह्मांड के अर्थ जैसे दार्शनिक विषयों के बारे में भी जानने की चाह रखते हैं.
 
ऐसा लगना कि बहुत सी चीजों के बारे में आपको नहीं पता: स्मार्ट लोगों को कभी ये नहीं लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है. वो हमेशा सीखने की चाह रखते हैं. जर्नल ऑफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, कुछ छात्रों ने एक टेस्ट दिया, जिसमें LSAT परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल पूछे गए. टेस्ट के बाद, इन छात्रों ने अपने-अपने नंबरों का आकलन किया. जिन छात्रों को लगा था कि उनके ज्यादा नंबर आएंगे, उनके नबंर रिजल्ट में कम आए. लेकिन जिन छात्रों ने ये कहा कि उनके नंबर कम आएंगे, उनके नंबर ज्यादा आए.

Advertisement

आप अपनी कंपनी एंजॉय करते हैं: ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकोलॉजी के अनुसार, जो लोग अकेले रहने में अधिक संतुष्ट होते हैं. वहीं, यदि आप स्वयं से बात करते हैं, तो यह भी स्मार्ट होने की निशानी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement