Personality Development Tricks: लाल, हरा, नीला, पीला...रंग खोलेंगे आपकी पर्सनैलिटी की पोल, जानें कैसे

यूं तो लोग अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अलग-अलग रंगों का अपना एक विशेष मतलब भी होता है, लेकिन विशषज्ञों के मुताबिक, ये रंग दृढ़ इच्छाशक्ति, महत्वाकांक्षा और ऊर्जा को दर्शाते हैं. आइये जानते हैं रंगों की मदद से कैसे व्यक्ति के स्वभाव और पर्सनैलिटी के बारे में जाना जा सकता है.

Advertisement
Favorite colour reveals your personality (Photo-Freepik) Favorite colour reveals your personality (Photo-Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

इंसान की पसंद से लेकर रहन-सहन, उठना-बैठना सब उसके स्वभाव से जोड़ता है. साइकोलॉजी के मुताबिक, इंसान की हर बात उसके बारे में कुछ कहती है. हालांकि, इसे समझना भी आसान नहीं. विशेषज्ञ इसके लिए रिसर्च करने के बाद किसी फैसले तक पहुंचते हैं. तो आइये आज हम आपको बताएंगे कि रंगों से किस तरह व्यक्ति के स्वभाव का पता चलता है. 

Advertisement

लाल रंग: यूं तो ये रंग समय-समय पर अलग-अलग मतलब के लिए इस्तेमाल होता रहा है लेकिन विशषज्ञों के मुताबिक, ये रंग दृढ़ इच्छाशक्ति, महत्वाकांक्षा और ऊर्जा को दर्शाता है. यानी इस रंग को पसंद करने वाले लोग दृढ़ इच्छाशक्ति वाले, महत्वाकांक्षी और ऊर्जावान हो सकते हैं.

नीला रंग: इस रंग को पसंद करने वाले लोग सिद्धांतों को महत्व देने वाले होते हैं. रंग मनोविज्ञान के अनुसार, नीला रंग पसंद करने वाले लोग शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण जीवन चाहते हैं. वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ बहुत समय बिताते हैं और शायद ही कभी अपने सामाजिक दायरे से बाहर निकलते हैं. वे परंपराओं से चिपके रहते हैं और फिजूलखर्ची एवं अप्रत्याशितता को नापसंद करते हैं.

हरा रंग: हरा रंग पसंद करने वाले लोग बहुत वफादार होते हैं. वे देखभाल करने वाले व्यक्ति होते हैं जो अच्छे मित्र और भागीदार बनते हैं. वे अच्छे श्रोता होते हैं. उनके कंधों पर रोना काफी मददगार साबित हो सकता है. वे ईमानदारी से दूसरों की और उनकी भलाई की परवाह करते हैं. इससे भी बढ़कर, वे दूसरों की देखभाल करते समय अपनी स्वयं की आवश्यकताओं को भूल जाते हैं.

Advertisement

पीला रंग: पीला रंग पसंद करने वाले लोग अकेले रहने से गुरेज नहीं करते और बहुत आत्मनिर्भर होते हैं. ये अपने पार्टनर को सावधानी से चुनते हैं और हमेशा ब्रेकअप के लिए तैयार रहते हैं, अगर पार्टनर कोई गलती करता है. अगर ब्रेकअप हो जाता है, तो वे इसे लेकर जुनूनी नहीं होते हैं और बहुत जल्दी आगे बढ़ सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement