स्वच्छता और मासूमियत का प्रतीक, जानें कैसी होती है सफेद रंग पसंद करने वाले लोगों की पर्सनैलिटी

मनोविज्ञान के मुताबिक, आपके रंग की पसंद आपका स्वभाव बताती है. लेकिन आज हम उन लोगों की बात करेंगे जो सफेद रंग का शौक रखते हैं. जिन्हें सफेद रंग के कपड़े और अन्य चीजें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं.

Advertisement
Favorite Color White (Photo-Freepik) Favorite Color White (Photo-Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

प्रकृति ने हमें कई तरह के रंग दिए हैं. हालांकि सबको सब रंग पसंद नहीं आते. हर कोई इंसान कुछ खास रंग पसंद करता है. लेकिन ये पसंद कहीं न कहीं उसके स्वभाव से भी जुड़ी होती है. यानि आपके रंग की पसंद आपका स्वभाव बताती है. लेकिन आज हम उन लोगों की बात करेंगे जो सफेद रंग का शौक रखते हैं. जिन्हें सफेद रंग के कपड़े और अन्य चीजें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं.

Advertisement

रंग मनोविज्ञान के मुताबिक, अगर आप कपड़ों और अन्य वस्तुओं में सफेद रंग को प्राथमिकता देते हैं, तो आपका व्यक्तित्व श्वेत प्रकार का है. युवा और मासूमियत से सफेद रंग का गहरा कनेक्शन है. आपने शायद ही कोई ऐसा बच्चा देखा होगा जिसने सफेद को अपना पसंदीदा रंग बताया होगा क्योंकि बच्चे तेज और चमकीले रंग पसंद करते हैं.

दरअसल, सफेद व्यक्तित्व स्वच्छता और रूप में उच्च मानकों से जुड़ा हुआ है. सफेद रंग पर हल्का सा दाग भी नजर आता है, इसकी वजह से भी कई लोग सफेद रंग का शौक नहीं रखते लेकिन इसके बावजूद भी अगर किसी को सफेद रंग पसंद है तो ये उसके आत्मविश्वास, खुलेपन, निडरता और पूर्णता के लिए प्रयास को दर्शाता है.

इसके अलावा, अगर आपने हाल ही में सफेद रंग का शौक पाला है, तो आप अपने जीवन में बड़ बदलाव की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और सफेद रंग को अपने जीवन में एक नए अध्याय के प्रतीक के रूप में चुन रहे हैं. सफेद रंग को साहस से भी जोड़ा जाता है. काले रंग के विपरीत ये खामियों को छिपा नहीं सकता है.

Advertisement

यदि आप सफेद पहनते हैं, तो आपको आमतौर पर एक बहुत ही खुले, ईमानदार और बहादुर व्यक्ति के रूप में माना जाता है. इसके अलावा सफेद रंग पसंद करने वाले लोगों को आशावाद, आजादी,समन्वय, बुद्धि, भावनात्मक नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement