हर किसी की बु्द्धि एक समान नहीं होती है. आप कैसे काम करते हैं, कैसे बात करते हैं या कैसे परेशानियों में रिएक्ट करते हैं, इसी के आधार पर लोग आपकी एक छवि बनाते हैं. इसी के आधार पर कुछ लोग ज्यादा समझदार कहलाते हैं तो कुछ लोगों को कम समझदार समझा जाता है. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसे समझदार की श्रेणी में रखा जाए, लेकिन ऐसा सबके साथ मुमकिन नहीं है. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसी कुछ आदते हैं जो केवल समझदार लोगों में देखने को मिलती हैं. आइए जानते हैं बुद्धिमान लोगों की चार आदतें.
जिज्ञासा होना: समझदार लोगों की एक आदत होती है कि उन्हें नई-नई चीजें सीखने की जिज्ञासा होती है. 2016 में हुई एक स्टडी में ये दावा किया गया है कि जो लोग नई-नई चीजें सीखने का शौक रखते हैं, वो समझदार होते हैं. शोधकर्ताओं ने 50 साल तक ब्रिटेन में पैदा हुए लोगों पर ये स्टडी की. स्टडी में पाया गया कि 11 साल की आयु में जिन बच्चों का IQ सबसे ज्यादा था, उन्हें 50 साल की आयु में कुछ नया सीखने में ज्यादा रुचि थी.
रिस्क लेना: एक्सपर्ट्स का मानना है कि समझदार लोग रिस्क लेने से कभी नहीं घबराते. 2015 में की गई एक स्टडी में पाया गया कि जो लोग रिस्क लेने से नहीं घबराते वो दूसरों से ज्यादा समझदार होते हैं. उन्हें पता होता है कि रिस्क लेने से ही उनके पास नए मौके आएंगे और वो जीवन में बेहतर कर सकेंगे.
हर चीज पता होने का दावा नहीं करते: एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग दूसरों से ज्यादा समझदार होते हैं वो कभी भी इस चीज का दावा नहीं करते कि उन्हें सब कुछ आता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि समझदार लोग यह कहने से नहीं डरते कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. उनकी इसी आदत की वजह से वो हर दिन कुछ नया सीखते हैं.
खुद के साथ समय बिताना: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी द्वारा 2016 में की गई एक स्टडी के मुताबिक, समझदार लोग अपने साथ समय बिताना पसंद करते हैं. इस स्टडी में पाया गया था समझदार लोग दूसरों से मिलने की बजाय खुद की कंपनी में ज्यादा खुश रहते हैं.
aajtak.in