दिल्ली की भारतीय छात्रा की कनाडा में मौत, कैलगरी विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई

कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में दिल्ली की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की 17 जून को मृत्यु  हो गई है. उसकी मौत का कारण अभी अज्ञात है. वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि कैलगरी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही दिल्ली के एक भारतीय छात्रा की मृत्यु हो गई है. 

Advertisement
Indian student dies in Canada Indian student dies in Canada

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में दिल्ली की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की 17 जून को मृत्यु हो गई है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है. वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही दिल्ली के एक भारतीय छात्रा की मृत्यु हो गई है. छात्रा की पहचान तान्या त्यागी के रूप में हुई है. उसकी अचानक मौत के हालात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

Advertisement

वाणिज्य दूतावास ने जताया दुख
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-"हम कैलगरी विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के आकस्मिक निधन से दुखी हैं. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं और शोक संतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा. हमारी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मृतक के दोस्तों के साथ हैं". अधिकारियों ने अभी तक उसकी मौत के कारण या परिस्थितियों के बारे में और अधिक जानकारी जारी नहीं की है.

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी घटना
एक्स पर एक असत्यापित पोस्ट, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग करके सहायता मांगी गई थी, में दावा किया गया था कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. यह घटना विदेश में रह रहे एक भारतीय छात्र से जुड़े एक और परेशान करने वाले मामले के कुछ ही महीने बाद हुई है. इस साल मार्च में, वर्जीनिया के चैंटिली की 20 वर्षीय भारतीय नागरिक और स्थायी अमेरिकी निवासी सुदीक्षा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी. पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा, उसे आखिरी बार 6 मार्च की सुबह रिउ पुंटा काना होटल के समुद्र तट पर देखा गया था.

Advertisement

स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां, जिनमें यू.एस. स्टेट डिपार्टमेंट, एफ.बी.आई. और डोमिनिकन नेशनल पुलिस शामिल हैं, कोनांकी के लापता होने की जांच जारी है. वह कॉलेज के दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही थी, जब वह कथित तौर पर समुद्र तट पर टहलते हुए गायब हो गई थी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कोनांकी को आखिरी बार भूरे रंग का टू-पीस स्विमसूट, बड़े गोल झुमके, दाहिने पैर में पायल, दाहिनी कलाई पर पीले और स्टील के कंगन और बाईं कलाई पर बहुरंगी कंगन पहने देखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement