Interview Questions: मुर्गी ने भारत-चीन बॉर्डर पर अंडा दिया तो वह अंडा किसका होगा? जानिए जवाब

Interview Questions: इंटरव्यू ले रहा शख्स आपके आईक्यू लेवल को चेक करने की कोशिश करता है और ऐसे में वह सवाल को घुमा-फिराकर पूछता है. यहां हम आपसे ऐसे कुछ सवाल-जवाब हम आपको बता रहे हैं, जोकि हैं तो बहुत आसान, लेकिन कई बार इन कठिन परीक्षाओं के इंटरव्यूज में पूछ लिए जाते हैं.

Advertisement
Interview Questions and Answers Interview Questions and Answers

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

Interview Like Questions: कई परीक्षाओं को पास करने के लिए आखिरी लेवल इंटरव्यू का होता है. इन इंटरव्यूज को पास करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो आपकी सारी मेहनत खराब हो जाती है. इंटरव्यूज में पूछे जाने वाले सवाल कई बार तो बहुत आसान होते हैं, तो कई बार बहुत ही कठिन पूछ लिए जाते हैं. इंटरव्यू ले रहा शख्स आपके आईक्यू लेवल को चेक करने की कोशिश करता है और ऐसे में वह सवाल को घुमा-फिराकर पूछता है. यहां हम आपसे ऐसे कुछ सवाल-जवाब हम आपको बता रहे हैं, जोकि हैं तो बहुत आसान, लेकिन कई बार इन कठिन परीक्षाओं के इंटरव्यूज में पूछ लिए जाते हैं. जानिए...

Advertisement

सवाल- भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब- देश में 29 सितंबर, 2010 को सबसे पहला आधार कार्ड दिया गया था. यह आधार कार्ड महाराष्ट्र की रहने वाली रंजना सोनावने को दिया गया था. 

सवाल- यदि आप किसी जिले के डीएम हैं और वहां पर पता चलता है कि दो ट्रेनें आपस में भिड़ गई हैं तो आप तुरंत क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले यह पता करेंगे कि जिन दो ट्रेनों में टक्कर हुई है, वह कौन सी हैं. मतलब मालगाड़ी है या फिर पैसेंजर ट्रेन. इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

सवाल- मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया तो अंडा किसका होगा?
जवाब-
अंडा तो मुर्गी का होगा.

सवाल- किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं?
जवाब- न्यूजीलैंड

सवाल-गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब- सभी फूल हैं.

Advertisement

सवाल- उस देश का नाम बताएं, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फ्री है?
जवाब-
लक्जमबर्ग 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement