UP Graduation Exams: यूपी में ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में बदलाव, बीए-बीकॉम और बीएससी में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम

यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी. हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 फीसदी ही रहेगा. यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा का अंक 75 होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • छात्रों में तनाव दूर करने को उठाया गया कदम
  • सीएम योगी और उच्च शिक्षा विभाग के बीच बैठक

UP Graduation Grading System: यूपी में ग्रेजुएशन की परीक्षाओं को लेकर बदलाव किया जा रहा है. दरअसल, अब ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. छात्रों में परीक्षा को लेकर पैदा हुए तनाव को देखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बड़ी बैठक हुई, जिसके बाद निर्देश जारी किए गए. 

Advertisement

अब सभी राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी में अब ग्रेडिंग के जरिए ही अंक मिलेंगे. यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी. हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 फीसदी ही रहेगा. यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा का अंक 75 होगा.

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी की परीक्षा 75 अंक में 33 फीसदी पास होने के लिए जरूरी होगा. ये व्यवस्था यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में साल 2022-23 से ही लागू होगी.

इसके अलावा, यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले सत्र से हाईस्कूल की परीक्षा नए पैटर्न पर करवाएगा. इसके अलावा, साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी परीक्षा का नया पैटर्न प्रोग्राम लागू होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement