यूपी के सभी जिलों में आज एप्रिन्टिस मेले का आयोजन, 75 हजार युवाओं के शामिल होने की उम्मीद

अलग-अलग सेक्टर्स में एप्रिन्टिसशिप के लिए 41 हजार रिक्तियां हैं. प्रदेश के हर जिले के आईटीआई में एप्रिंटिस मेला आयोजित होगा.

Advertisement
यूपी में आज एप्रिन्टिस मेले का आयोजन यूपी में आज एप्रिन्टिस मेले का आयोजन

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • सभी जिले में नोडल अधिकारी तय किए गए
  • रोजगार के लिए किया जा रहा आज आयोजन

UP Apprenticeship Mela: यूपी के सभी जिलों में गुरुवार को एप्रिन्टिस मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में लगभग 75 हजार युवाओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, अलग-अलग सेक्टर्स में एप्रिन्टिसशिप के लिए 41 हजार रिक्तियां हैं. प्रदेश के हर जिले के आईटीआई में एप्रिंटिस मेला आयोजित होगा. इसके लिए सभी जिले में नोडल अधिकारी तय किए गए हैं. राष्ट्रीय एप्रिन्टिसशिप मेले के जरिए युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के लिए आज आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. इस दौरान योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की चर्चा की.

बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के सार्थक प्रयास किए जाएं. वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया को सरल एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement