Sarkari Naukri 2026: तमिलनाडु में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने से पहले, जून 2026 तक एक लाख रिक्त पदों को भरेगी.
नए राशन (PDS) कार्डों के वितरण का शुभारंभ करने के बाद नलगोंडा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के एक साल के भीतर (दिसंबर 2023 में) 60,000 लोगों की भर्ती करके देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.
उन्होंने पिछली बीआरएस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने 10 साल तक सरकारी रिक्तियों को नहीं भरा, जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं को हैदराबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए वर्षों बिताने पड़े. रेड्डी ने कहा, "आज मैं अपना वचन दे रहा हूं. इस सरकार के ढाई साल (जून 2026) पूरे होने से पहले हम एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे और उनके परिवारों को आत्मसम्मान से जीने का मौका देंगे."
तमिलनाडु में निकली शिक्षक भर्ती
तमिलनाडु में जो कैंडिडेट्स सरकारी शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाना होगा. 10 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2025 है.
इस भर्ती के लिए एग्जाम की तारीख 28 सितंबर 2025 है. पहले कैंडिडेट्स को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद लिखित परीक्षा देनी होगी. आखिर में डॉक्यूमेंट्स चेक करने के बाद भर्ती की जाएगी.
aajtak.in