सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, SSC ने निकाली बंपर भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो 18 जुलाई, रात 11:00 बजे है. आवेदक 17 जुलाई, रात 11:00 बजे तक आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

Sarkari Naukri Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कुल 3,131 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा के जरिये पूरी की जाएंगी. इस साल जो कैंडिडेट्स सीएचएसएल की परीक्षा देना चाहते हैं वो SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अपनी 10+2 (कक्षा 12) पूरी कर ली है और जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच है, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

SSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों के लिए ग्रुप सी पदों अर्थात लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा."

SSC CHSL 2025 अधिसूचना: मुख्य तिथियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जो 18 जुलाई, रात 11:00 बजे है. आवेदक 17 जुलाई, रात 11:00 बजे तक आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ 23 जून को खुलेगी और अगले दिन 24 जून को रात 11:00 बजे बंद हो जाएगी.

SSC CHSL 2025 पात्रता
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA), सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिसूचना के अनुसार, टियर-I परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएंगी और इस साल के नौवें महीने में 8 से 18 सितंबर के बीच निर्धारित की गई हैं. इस बीच, टियर-II परीक्षाएं अगले साल फरवरी और मार्च के बीच CBT मोड में होंगी.

Advertisement

यदि किसी उम्मीदवार को SSC CHSL 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण या शुल्क भुगतान में कठिनाई होती है, तो उसे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003093063 पर संपर्क करना चाहिए.

अप्लाई करने के लिए क्या करें:

Step 1- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक SSC पोर्टल ssc.gov.in पर जाएं.
Step 2- इसके बाद SSC CHSL 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (आधार, पैन या वोटर आईडी का उपयोग करके) पूरा करें.
Step 4- अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें.
Step 5- इसके बाद हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
Step 6- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए ₹100, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ किया गया है. सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले फॉर्म जमा करें.

नोटिफिकेशन की पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement