IIT खड़गपुर में अतिथ‍ि श‍िक्षक की सेवाएं देंगी पद्म विभूषण सोनल मानसिंह

सोनल मानसिंह राज्यसभा की सदस्य और भारतीय शास्त्रीय नृत्य केंद्र की संस्थापक हैं. मानसिंह भारतीय ज्ञान प्रणाली उत्कृष्टता केंद्र (सीओईआईकेएस) और शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी (एसीएफए) के सहयोग से छात्रों, संकाय सदस्यों और ‘‘इंस्टीट्यूट कैंपस के समुदाय’’ को नृत्य कलाओं एवं प्रस्तुतियों का प्रशिक्षण देंगी.

Advertisement
मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह (Facebook) मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह (Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. 

संस्थान द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि आईआईटी खड़गपुर ने पद्म विभूषण से सम्मानित सोनल मानसिंह को प्रतिष्ठित अतिथि शिक्षक नियुक्त किया है. यह निर्णय समग्र शिक्षण अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों को शामिल करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी ’20) के तहत लिया गया है. 

Advertisement

बयान में बताया गया है कि सोनल मानसिंह राज्यसभा की सदस्य और भारतीय शास्त्रीय नृत्य केंद्र की संस्थापक हैं. मानसिंह भारतीय ज्ञान प्रणाली उत्कृष्टता केंद्र (सीओईआईकेएस) और शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी (एसीएफए) के सहयोग से छात्रों, संकाय सदस्यों और ‘‘इंस्टीट्यूट कैंपस के समुदाय’’ को नृत्य कलाओं एवं प्रस्तुतियों का प्रशिक्षण देंगी. 

इस बयान के अनुसार, उनके मार्गदर्शन से भारतीय शास्त्रीय नृत्य के शिक्षाशास्त्र का एक अनूठा कार्यक्रम विकसित करने और स्थापित करने में मदद मिलेगी. मानसिंह ने दुनिया भर के 90 देश में प्रस्तुतियां दी हैं, व्याख्यान दिए हैं और कार्यशालाएं आयोजित की हैं. उन्हें पद्म भूषण (1992) और पद्म विभूषण (2003) से सम्मानित किया गया है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लिए नवरत्नों में भी नामित किया गया है. 

मानसिंह ने आईआईटी खड़गपुर के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नृत्य पर्यावरण का एक हिस्सा है और नृत्य रूपों को समाज के मुद्दों को प्रतिबिंबित करना चाहिए. कला रूपों में देशों को करीब लाने की भी शक्ति है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement