Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं स्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसे करें अप्‍लाई

Best Scholarship Programmes 2021: अगर आप अपने करियर को बतौर स्‍टूडेंट उड़ान देना चाह रहे हैं तो इन तीन स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी के स्‍टूडेंट के साथ कोरोना काल में अपनों को खो चुके छात्र भी इन तीन स्‍कॉलरशिप के लिए 31 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
31 अक्‍टूबर है तीन स्‍कॉलरशिप में आवेदन का अंतिम मौका (Getty Iamges) 31 अक्‍टूबर है तीन स्‍कॉलरशिप में आवेदन का अंतिम मौका (Getty Iamges)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • इंजीनियरिंग स्‍टूडेंटस के लिए भी बढ़िया मौका
  • फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले छात्रों को भी अवसर

Scholarship programmes 2021: इस समय अगर आप किसी स्‍कॉलरशिप प्रोगाम के जरिए करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरसअल, तीन तरह के स्‍कॉलरशिप प्रोगाम हैं, जिनमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्‍टूबर है.आइए जानते हैं कौन स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकते हैं और आवेदन किया जा सकता है.

 
1. शेफलर इंडिया होप इंजीनियरिंग स्‍कॉलरशिप ( Schaeffler India Hope Engineering Scholarship 2021-22): 
शेफलर इंडिया ने इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित किया है. इसमें गुजरात, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के छात्र अप्‍लाई कर सकते हैं. शेफलर ने ये स्‍कॉलरशिप उन इंजीनियरिंग छात्रों के लिए घोषित की है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. 

Advertisement


योग्‍यता: इस स्‍कॉलरशिप प्रोगाम के लिए Gujarat, Maharashtra और Tamil Nadu के छात्र आवेदन कर सकते हैं.  2020-21 के एकेडमिक ईयर में में साइंस स्‍ट्रीम में 60% अंक हों, परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये से कम हो. वहीं, छात्र देश के किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त इंजीनियरिंग कॉलेज में पहले साल का छात्र हो. 
आवेदन की अंतिम तारीख: 31-10-2021
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन 
ये है लिंक: www.b4s.in/it/SIHE3

2. निकॉन स्‍कॉलरशिप प्रोगाम (Nikon Scholarship Programme 2021-22): निकॉन इंडिया की ओर से फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए ये स्‍कॉलरशिप है. जिसमें 12वीं क्‍लास पास कर चुके और फोटोग्राफी में दिलचस्‍पी रखने वाले इसमें आवेदन कर सकते हैं. इस स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्‍य गरीब और वंचित समाज से जुड़े छात्रों को सहयोग प्रदान करना है. 


योग्‍यता: क्‍लास 12 पास कर चुके और तीन और तीन महीने से ज्‍यादा का फोटोग्राफी का कोर्स कर रहे छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इसमें छात्र को 1 लाख रुपए तक पुरस्‍कार मिल सकता है. 
आवेदन की अंतिम तिथि: 31-10-2021
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन 
ये है लिंक: www.b4s.in/it/NSP5

Advertisement

3. कोविड क्राइसिस (ज्‍योति प्रकाश) सपोर्ट स्‍कॉलरशिप प्रोगाम (COVID Crisis (Jyoti Prakash) Support Scholarship Programme 2021):कोविड क्राइसिस  (ज्‍योति प्रकाश) सपोर्ट स्‍कॉलरशिप प्रोगाम का लक्ष्‍य है कि जिन बच्‍चों ने कोरोना काल में अपनों को खो दिया है, उनको मदद उपलब्‍ध करवाना.  जिसमें उनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. 


योग्‍यता: ये स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जिन्‍होंने जनवरी 2020 के बाद उनके अभिभावक का निधन हुआ हो, नौकरी चली गई हो. इस स्‍कॉलरशिप के तहत 30 हजार तक हर साल बतौर मेंटरशिप मिलेंगे. 
आवेदन की अंतिम तारीख: 31-10-2021
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन 
ये है लिंक www.b4s.in/it/CCSP1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement