Best Scholarship Fellowship Programmes 2021: शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए स्टूडेट्स को कई तरह की स्कॉलरशिप और आर्थिक मदद दी जाती है. जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को कोरोनाकाल में खो दिया है, उनके लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से मदद के हाथ आगे बढ़े हैं, ताकि वे अपना भविष्य संवार सकें. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए स्कॉलरशिप और फेलोशिप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर माह में है.
1. एसटीएफ सी इंडिया मेरिटोरियस स्कॉलरिशप प्रोगाम ( STFC India Meritorious Scholarship Programme 2021): श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (STFC) ने इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. जिससे गरीब, वंचित कमर्शियल ट्रांसपोर्ट ड्राइवरों परिवारों को इससे मदद मिल सकेगी. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से 10 और 12वीं कक्षा पास कर चुके स्टूडेंट को प्रोफेशनल कोर्स के लिए कई साल तक स्कॉलरशिप मिलेगी.
योग्यता
पुरस्कार
2. आईआईटी रुड़की केमेस्ट्री डिपार्टमेंट पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (IIT Roorkee Chemistry Department Post Doctoral Fellowship 2021): आईआईटी रुड़की केमेस्ट्री डिपार्टमेंट ने पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप निकाली है, जिसमें पीएचडी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी इसमें चयनित होंगे, उन्हें ‘Chemical Proteomic Approach to Identify Snrall Molecule Covalent inhibitors to Target Protein-Protein Interactions in BCI-2 Proteitrs’ विषय पर प्रोजेक्ट सब्मिट करना होगा.
3. एरिकसन बालिका सशक्तीकरण स्कॉलरशिप ( Ericsson Empowering Girl Scholarship Programme 2021): एरिकसन ने बेटियों के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, इसमें वे मेधावी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जो इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही हैं. छात्राएं इंजीनियरिंग में दूसरे वर्ष में हों, ये शर्त है. इसके अलावा वे छात्राएं जो भारत में कहीं से भी एमबीए प्रोगाम कर रही हैं, वे भी आवेदन कर सकती हैं. यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए हैं जो समाज के वंचित और गरीब परिवार से आती हों.
योग्यता
aajtak.in