RRB Technician के 6238 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें लिंक

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तकनीशियन ग्रेड- I सिग्नल और तकनीशियन ग्रेड- III भर्ती, 2025 की विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
RRB Technician Recruitment 2025 RRB Technician Recruitment 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तकनीशियन ग्रेड- I सिग्नल और तकनीशियन ग्रेड- III भर्ती, 2025 की विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 6238 रिक्तियां भरी जाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई है. आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 1 अगस्त को खुलेगी और 10 अगस्त को बंद होगी.

Advertisement

यहां चेक करें पोस्ट और सैलरी
तकनीशियन ग्रेड-I सिग्नल लेवल-5 ₹29,200 183
तकनीशियन ग्रेड III लेवल-2 ₹19,900 6055

यहां चेक करें उम्र सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए और टेक्नीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 1 जुलाई, 2025 है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए उपस्थित होने पर बैंक शुल्क में कटौती के बाद ₹400 वापस कर दिए जाएंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है, जो सीबीटी में उपस्थित होने पर (बैंक शुल्क काटने के बाद) वापस कर दिया जाएगा.

Advertisement

कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट पर सेलेक्शन के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
दोनों पदों के लिए सीबीटी अलग-अलग आयोजित किया जाएगा.

कितने देर की होगी परीक्षा
इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, जिसमें उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. 

ऐसे करें आवेदन :

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी सभी डिटेल दर्ज कर, डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर फॉर्म सब्मिट कर दें. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement