RRB NTPC Exam: एग्‍जाम 15 फरवरी से, दो दिन बाद जारी होंगे एडमिट कार्ड, देखें शेड्यूल

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे जिसे उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस फेज़ में है उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी.

Advertisement
RRB NTPC Exam (Representational Image) RRB NTPC Exam (Representational Image)

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

RRB NTPC 4th Phase Exam Date, Admit Card 2021: करीब एक साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्‍यर्थ‍ियों की परीक्षा की घड़ी चल रही है. एग्‍जाम के चौथे फेज में एग्‍जाम में 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि 28 लाख उम्‍मीदवारों के लिए तीसरे फेज के एग्‍जाम अभी जारी हैं जोकि 12 फरवरी को खत्‍म होने वाले हैं. बोर्ड ने rrbcdg.gov.in पर नोटिस जारी कर चौथे फेज़ की एग्‍जाम डीटेल्स जारी कर दी है.

Advertisement

उम्मीदवारों को शहर और परीक्षा की तारीख के बारे में पहले से ही सूचित किया गया है और संबंधित लोगों को मुफ्त यात्रा प्राधिकरण भी जारी किया गया है. वहीं उम्मीदवारों को बता दें, RRB NTPC के एडमिट कार्ड 11 फरवरी से उपलब्ध होंगे.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे जिसे उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस फेज़ में है उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. बचे हुए उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम आगे के फेज में आयोजित किए जाएंगे.

इस परीक्षा के लिए देशभर से 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो कुल 35,208 पदों को भरने के लिए है. परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हुई थी और वर्तमान में तीसरे चरण में है.

Advertisement

“इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी या किसी अन्य संचार उपकरण या पेन, पेंसिल, बटुआ, पर्स, बेल्ट, जूते और मेटल के गहने सहित गहने आदि को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर पाबंदी है.

RRB NTPC परीक्षा की यह पहली परीक्षा है जो रेलवे के नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद के चरणों के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement