प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किये गए परीक्षा पर चर्चा 2025 सीरीज में इस बार टेक्नोलॉजी पर बात की गई. इस नए एपिसोड में स्टॉक मार्केट और बिजनेस एक्सपर्ट राधिका गुप्ता और टेक्निकल गुरु गौरव चौधरी ने बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता ने बताया कि फ्लॉपी डेस्क से सीडी तक हुए टेक्नोलॉजी में बदलाव के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए डायलअप, मोडेम और इंटरनेट कनेक्शन के बारे बात की. वहीं टेक्निकल गुरुजी ने स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ ट्रिक्स भी बताएं जो उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
कैसे बच्चे टेक्नोलॉजी की मदद से कम करें परीक्षा का स्ट्रेस ?
गुरुजी ने बताया कि टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी टूडू लिस्ट तैयार कर सकते हैं.
अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा टेक्नोलॉजी से कुछ देर के लिए एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. गेम खेल सकते हैं और आजकल कई तरह के गेम आ रहे हैं, उनके जरिए स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं.
हर काम में एआई का इस्तेमाल न करें
इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने एआई के इस्तेमाल के बारे में भी काफी बातें की. उन्होंने कहा कि एआई आने से क्रिएटिविटी दूर होती जा रही है और अगर एआई को हर काम में शामिल कर लेंगे तो हमारी क्रिएटिविटी दूर हो जाएगी. ऐसे में कुछ मामलों में हमें टेक्नोलॉजी को दूर रखना चाहिए.
एआई कैसे मदद कर सकते हैं?
अगर टीचर सिखाना चाहे तो एआई के जरिए एनालिसिस आदि सीखा सकती हैं. टीचर सिर्फ उसे गाइड करने का तरीका सीखा सकती हैं और टीचर को ये रिप्लेस नहीं कर सकता है
एआई गलत जानकारी दे तो..
एआई को उतना ही काम दीजिए, अगर कुछ गलत भी हो गया है तो उससे नुकसान हो. ये सिर्फ इंफोर्मेंशन ले सकते हैं, लेकिन इसमें फैसला एआई को नहीं देना चाहिए. आपको ही एआई से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
aajtak.in