Pariksha Pe Charcha 2023: देश के करोड़ो विद्यार्थी मेरी भी परीक्षा ले रहे हैं- पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री ने तालकटोरा स्टेड‍ियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहुंचकर छात्रों का अभ‍िनंदन किया. उन्होंने यहां कहा कि परीक्षा पे चर्चा मेरे लिए भी परीक्षा है. देश के करोड़ो छात्र मुझसे इस पर सवाल पूछते हैं, इस तरह ये कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा है, जिसमें छात्र मेरी परीक्षा लेते हैं.

Advertisement
तालकटोरा स्टेड‍ियम में परीक्षा पे कार्यक्रम में पीएम मोदी तालकटोरा स्टेड‍ियम में परीक्षा पे कार्यक्रम में पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री ने तालकटोरा स्टेड‍ियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहुंचकर छात्रों का अभ‍िनंदन किया. उन्होंने यहां कहा कि परीक्षा पे चर्चा मेरे लिए भी परीक्षा है. देश के करोड़ो छात्र मुझसे इस पर सवाल पूछते हैं, इस तरह ये कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा है, जिसमें छात्र मेरी परीक्षा लेते हैं. 

परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेड‍ियम पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले स्कूली बच्चों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है. वो स्वच्छ भारत हो या परीक्षा पे चर्चा या देश के नव जवानों में ऊर्जा फूंकने की बात हो. प्रधानमंत्री ने बच्चों की समस्याओं को देखते हुए एक सुधारक के नाते मौजूद हुए हैं. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंनेअपने को छात्र बनाया, अभ‍िभावक बनाया, अपने को श‍िक्षक बनाया. उन्होने कहा कि देश में राष्ट्रीय श‍िक्षा नीति लागू हो रहा है, परीक्षा पे चर्चा, एग्जाम वरियर्स, ये सब नयेपन की ओर ले जाने की तैयारी है. 

Advertisement

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए 38 लाख स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 16 लाख से अधिक स्टेट बोर्ड से हैं. यह पिछले साल के रजिस्ट्रेशन से 15 लाख अधिक हैं. 2022 में 15.73 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement