NIOS Date Sheet 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) के अक्टूबर 2020 पब्लिक एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. ये एग्जाम जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित होंगे. डेटशीट यहां दी जा रही है, देखें.
एनआईओएस की ओर से जारी डेटशीट 2021 के अनुसार 12वीं कक्षा के एग्जाम 22 जनवरी से शुरू होंगे. 12वीं का पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा. वहीं, सबसे आखिरी पेपर व्यवसाय अध्ययन का 15 फरवरी को होगा.
इसी प्रकार, माध्यमिक यानी 10वीं कक्षा की जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षाएं 22 जनवरी को शुरू होंगी. इसमें पहला पेपर हिंदुस्तानी संगीत और आखिरी पेपर रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत का होगा. पेपर 15 फरवरी से शुरू होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
एनआईओएस अक्टूबर 2020 पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके या रजिस्ट्रेशन करने जा रहे स्टूडेंट्स एनआईओएस 10वीं डेटशीट 2021 या एनआईओएस 12वीं डेटशीट 2021 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, nios.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां देखें डायरेक्ट लिंक
प्रैक्टिकल डेटशीट भी जारी
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने 10वीं-12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी हैं. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगी. वहीं 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक खत्म होंगे.
10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन जारी
कोरोना के चलते अक्टूबर 2020 माह में होने वाले पब्लिक एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया गया था. एनआईओएस ने 23 नवंबर को इन परीक्षाओं के आयोजन को जनवरी-फरवरी में करने की घोषणी की थी. जनवरी-फरवरी 2021 एग्जाम की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इन परीक्षाओं के लिए 10 दिसंबर 2020 बिना किसी लेट फीस के रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. लेट फीस साथ 21 दिसंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in