NTA NEET Answer Key 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट ओएमआर शीट भरने का तरीका बहुत अच्छे से चित्र के माध्यम से सिखाया है. एनटीए की वेबसाइट पर जाकर आप यहां इसे भरने का तरीका सीख सकते हैं. इस शीट को भरने के लिए दी गई गाइडलाइन आपको ये जरूर पता होना चाहिए. इसे भरने में आप भूलकर कोई गलती न करें. हम आपको वो प्वाइंट्स दे रहे हैं, जिसमें छात्र अक्सर गलतियां करते हैं.
डॉट को अच्छी तरह भरें
सही आंसर के सामने आपको उसी ऑप्शन वाला सर्किल भरना है. आपको इसे भरते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. बता दें कि ओएमआर शीट को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा चेक किया जाता है. इसमें अगर आपने अच्छी तरह भरा है तो उसे सॉफ्टवेयर अच्छे से समझेगा.
स्क्रैच करने से बचें
गलती से भी ओएमआर शीट को स्क्रैच न करें. साथ ही इसे सावधानी से पकड़ें ताकि ये कहीं से न फटे. कुछ छात्र इसमें व्हाइटनर का इस्तेमाल करते हैं. इसे कहीं से भी स्क्रैच करने से बचें.
बुकलेट सही से भरें
ओएमआर शीट पर दी गई जगह में अपना रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट नंबर जरूर भरें. इसे भरते समय सावधानी बरतें, इसमें अंकों के हिसाब से सामने के सर्किल को अच्छे से भरें.
सुधारने की कोशिश न करें
ध्यान रखें कि कई बार आप गलत सर्किल भी भर देते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी तरह इसे सुधारने का प्रयास न करें. इसका फायदा मिलने के बजाय आपकी पूरी ओएमआर शीट गलत हो सकती है. इसलिए सोच-समझकर भरें.
ये ओएमआर शीट भरने की गाइडलाइन
नियम 1- नीट ओएमआर शीट में गोलों को भरने के लिए केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें.
नियम 2- नीट ओएमआर शीट से छेड़छाड़ या उस पर कोई खरोंच का निशान न लगाएं. इसके पीछे ये वजह है कि इनका मूल्यांकन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है और किसी भी खरोंच की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
नियम 3- अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ओएमआर पर कुछ भी लिखने से बचें.
नियम 4- शीट पर माता-पिता के नाम लिखने के लिए बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं. उसी हिसाब से यहां दिए गए डॉट्स को भरें. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें.
यहां कर सकते हैं कॉन्टैक्ट
नीट 2021 की ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जा डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को ओएमआर शीट डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.
NEET 2021 Pre-exam Guidelines यहां देखें
छात्र अपने एग्जाम सिटी की जांच कर सकते हैं और मैप का उपयोग करके अपने नीट 2021 परीक्षा केंद्र के सटीक स्थान की जांच कर सकते हैं. इससे अंतिम समय में भ्रम और देरी की संभावना कम हो जाएगी. बता दें कि परीक्षा सितंबर में है, इसलिए छात्रों को अपने परीक्षा शहरों की जांच करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है.
COVID-19 स्थिति के कारण, कई शहरों में इसके प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं हैं. छात्र परीक्षा से एक या दो दिन पहले अपने परीक्षा शहरों में पहुंच सकते हैं.
छात्रों को अपने केंद्र आवंटन की सावधानीपूर्वक जांच करने और यात्रा की व्यवस्था करने की करने के लिए समय मिल जाएगा. बता दें कि कई अन्य राष्ट्रीय और राज्य परीक्षाएं एक ही तारीखों के आसपास एक साथ आ रही हैं.
aajtak.in