PM नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाएगा अहमदाबाद के इस कॉलेज का नाम, AMC ने लिया फैसला

अहमदाबाद महानगरपालिका (AMC) संचालित द्वारा संचालित एल. जी मेडिकल कॉलेज का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने का फैसला किया है. कॉलेज अहमदाबाद के मनीनगर में स्थित है, जो मुख्यमंत्री रहते हुए यह नरेंद्र मोदी का चुनाव क्षेत्र था. 14 सितंबर 2022 को हुई एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की फाइल फोटो

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाएगा. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी ने यह फैसला लिया है. इससे पहले अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था.

दरअसल, अहमदाबाद महानगरपालिका (AMC) द्वारा संचालित एल. जी मेडिकल कॉलेज का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने का फैसला किया है. 14 सितंबर 2022 को हुई एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

एल. जी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के मनीनगर में स्थित है, जो मुख्यमंत्री रहते हुए यह नरेंद्र मोदी का चुनाव क्षेत्र था. इस मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स की कुल 170 सीटें हैं.

बता दें कि गुजरात में कुल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. हालांकि NIRF Ranking 2022 में केवल 2 ही मेडिकल कॉलेज टॉप 50 में शामिल हैं. इस जारी हुई एनआईआरएफ रैंकिंग में गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को 37वां और बी.जे. मेडिकल कॉलेज को 50वां स्थान मिला था.

बदल चुका है स्‍टेडियम का भी नाम
पिछले साल फरवरी में  मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां करीब 1.32 लाख दर्शक क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं. बुधवार से ही यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हुई है.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement