JoSAA Counselling 2021: एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, देखें कब जारी होंगे रैंक

JoSAA counseling 2021 result for round 1: जो भी उम्मीदवार IIT, NIT, IIEST, IIIT समेत अन्य संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे एडमिशन की प्रक्रिया आज पूरी कर लें. JoSAA काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट 27 अक्टूबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
JoSAA counseling 2021 result for round 1 JoSAA counseling 2021 result for round 1

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जल्द जारी होगा
  • एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज

JoSAA counseling 2021 result for round 1: ज्‍वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से जारी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के तहत एडमिशन लेने की लास्‍ट डेट आज यानि 31 अक्टूबर को है. ऐसे में उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के तहत एडमिशन की प्रक्रिया को आज पूरा कर लें. 

जो भी उम्मीदवार IIT, NIT, IIEST, IIIT समेत अन्य संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे एडमिशन की प्रक्रिया आज पूरी कर लें. JoSAA काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट 27 अक्टूबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है और जल्द ही राउंड 1 काउंसलिंग के अनुसार ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की जाएगी. 

Advertisement

JOSSA काउंसलिंग 2021 के अनुसार किसी भी IIT, NIT, IIEST, IIIT और अन्य-GFTI में सीट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल में  रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवार  josaa.nic.in पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं.

संस्थान या कॉलेज में सीट सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को इन तीन स्टेप्स का पालन करना होगा. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे JoSAA counseling 2021 के आगे के दौर में भाग नहीं ले पाएंगे. 

  • JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट -josaa.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर दिए गए 'अतिरिक्त लिंक' सेक्शन पर जाएं
  • अपना वर्ष, राउंड नंबर, संस्थान का नाम और अन्य विवरण आदि दर्ज करें. 
  • जोसा की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें. 

यदि किसी उम्मीदवार को JOSSA काउंसलिंग के राउंड 1,2 या 3 में सीट अलॉट हो जाती है तो उसे ऑनलाइन रिपोर्टिंग से संबंधित स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसमें सीट की स्वीकृति, दस्तावेजों को अपलोड करना और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान शामिल है.

Advertisement

अभी एप्लिकेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement