JEE Advanced Topper: म‍िल‍िए UP की कनिष्का मित्तल से, गर्ल्स कैटेगरी में बनींं टॉपर

JEE Advanced 2020 Results: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली कनिष्का मित्तल ने गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है. आइए जानें कन‍िष्का के बारे में कुछ बातें.

Advertisement
JEE Advanced result 2020 topper Kanishka Mittal girls catagory JEE Advanced result 2020 topper Kanishka Mittal girls catagory

aajtak.in

  • मुरादाबाद ,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

JEE Advanced 2020 Results: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली कनिष्का मित्तल ने जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा में  गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. बता दें कि इस परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए जिसमें कुल  43,204 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए 17 वर्षीय कनिष्का ने कहा कि वह पिछले दो साल से राजस्थान कोटा में रहकर तैयारी कर रही थीं. उनका बड़ा भाई बीटेक कर रहा है, जिसे देखकर ही वो प्र‍ेर‍ित हुईं और आईआईटी में जाने का सपना लेकर कोटा आ गईं. उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए एलन कैरियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया. 

Advertisement

कन‍िष्का ने कहा कि मैंने कभी दूसरों से अपनी तुलना नहीं की. मेरा कंपटीशन खुद मेरे साथ था इसलिए मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. मुझे खुद पर विश्वास था. अपनी तैयारी के लिए मैं नियमित रूप से होमवर्क करती थी. 

वो कहती हैं कि मैंने अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास किया क्योंकि जेईई का पेपर हर बार नया होता है. इसमें किसी भी विषय से, कहीं से भी सवाल आ सकते हैं.  कोटा आने से पहले, मेरा गणित मजबूत था लेकिन फिजिक्स कमजोर थी. अब मेरी भौतिकी यानी फिजिक्स सबसे मजबूत है. मैंने 98.4% के साथ 12 वीं कक्षा और 99% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास की है. 

कनिष्का ने बताया जेईई मेन के बाद मैंने जेईई एडवांस की तैयारी की, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था. मैंने इस समय का पूरा फायदा उठाया, और रोजाना 8 से 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की. 

Advertisement

तीन विषयों में मेरे कमजोर प्वाइंट्स पर काम करने से मेरी समझ में सुधार हुआ. मैंने अधिकतम डाउट्स को बाहर निकाला और फिर टीचर की मदद से हल किया. वो कहती हैं कि  संभवतः लॉकडाउन के कारण मैं इस रैंक को प्राप्त करने में कामयाब रही. 

कनिष्का ने कहा कि उन्हें उपन्यास पढ़ना और चित्र बनाना पसंद था. हालांकि, वह पिछले 2 वर्षों में केवल एक उपन्यास पढ़ पाईं, क्योंकि वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रही थीं. 

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने आईआईटी जेईई की तैयारी करने का फैसला क्यों किया? उन्होंने बताया कि  क्योंकि आमतौर पर कम लड़कियां आईआईटी में रुचि दिखाती हैं इसलिए मैंने इसकी तैयारी की. उन्होंने कहा कि मुझे गणित पसंद है इसलिए मैंने आईआईटी जेईई के लिए जाने का फैसला किया. बता दें क‍ि कनिष्का के पिता अनुज कुमार मित्तल एक फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं, जबकि मां सुचिता मित्तल एक हाउसवाइफ हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement