JAC 10th, 12th Exam 2022: झारखंड बोर्ड परीक्षाएं हुईं शुरू, 1200 सेंटर्स पर 6 लाख स्‍टूडेंट्स देंगे एग्‍जाम

JAC Jharkhand Board Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर की परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement
Jharkhand Board Exam 2022: Jharkhand Board Exam 2022:

सत्यजीत कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं
  • CCTV की निगरानी में होंगे एग्‍जाम

JAC Jharkhand Board Exam 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आज 24 मार्च से झारखंड बोर्ड  मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के बीच किया जाएगा, जबकि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस साल मैट्रिक परीक्षा में 3,99,010 विद्यार्थी और इंटर परीक्षा में 2,81,436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर की परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.

JAC के उपाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि फ्री एंड फेयर एग्‍जाम लेने के लिए बोर्ड ने तमाम कदम उठाए हैं. बोर्ड खुद इनकी मॉनिटरिंग भी करेगी. कोविड गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा cctv की निगरानी में होगी और हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. उनहोंने बताया कि कोविड को ध्यान में रखकर ही इस बार ज़्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं ताकि कैंडिडेट्स के बीच दूरी बनी रहे. बिनोद सिंह ने तमाम परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement