JEE क्लियर नहीं हुआ लेकिन करना है B.Tech? भारत के ये नामी कॉलेज दे रहे एडमिशन का मौका

एनटीएम ने जेईई मेन्स का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कई छात्र अच्छे नंबर नहीं ला पाए हैं लेकिन ऐसे में उन्हें अपने एडमिशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे नामी कॉलेज हैं जो बिना जेईई के भी बी.टेक में एडमिशन देते हैं. आइए जानते हैं उनका एडमिशन क्राइटेरिया क्या है.

Advertisement
B.Tech Admission without JEE (Image: Meta AI) B.Tech Admission without JEE (Image: Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

B.Tech Admission Without JEE: नेशनल टेस्टिंग ऐजंसी ने जेईई मेंस के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद कई स्टूडेंट्स ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेजों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें बीटेक के लिए जेईई मेन स्कोर की जरुरत नहीं है. दरअसल, कई प्रतिष्ठित कॉलेज ऐसे हैं, जहां जेईई मेंस के बिना भी एडमिशन मिलता है. आइए आपको उन कॉलेजों के बारे में बताते हैं जिनमें आप बिना जेईई के एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

बिट्स पिलानी, NSUT, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और वीआईटी जैसे इंस्टीट्यूट खुद के या स्टेट एंट्रेंस एग्जाम से ऑप्शनल एडमिशन देते हैं. अगर दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आप राज्यों की ओर से करवाए जाने वाले एग्जाम में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें MHT CET, TS EAMCET, AP EAMCET, KCET और  KEAM का नाम शामिल है. इनके अलावा आप कॉलेजों की ओर से करवाए जाने वाली परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. 

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BITS) पिलानी, राजस्थान 
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत के टॉप प्राइवेट इंस्टीट्यूट में से एक है, जो अपनी एकेडमिक एक्सीलन्स और रिसर्च के लिए जाना जाता है. इसके एंट्रेंस टेस्ट को BITSAT के नाम से जाना जाता है. इसमें फिजिक्स, मैथ्स, कैमिस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस कॉलेज की सलाना फीस करीब 4-6 लाख रुपये फीस है. 

Advertisement

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (NSUT)
ये दिल्ली बेस्ड प्रीमियर इंस्टीट्यूट है, जिसमें JEE के स्थान पर बारहवीं के मार्क्स और स्टेट बोर्ड के एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स को ध्यान में रखकर एडमिशन मिलता है. इसकी सालाना फीस 2 से 3 लाख रुपये है. 

महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) पुणे 
ये एक जाना माना प्राइवेट इंस्टीट्यूट है, जिसमें MHA-TET और स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन होता है. इसके साथ ही डायरेक्ट कोटा के जरिए भी एडमिशन मिल सकता है. इसकी सालाना फीस 3 -5 लाख रुपये है. 
 
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अन्ना यूनिवर्सिटी (CEAU) गुंडी, तमिलनाडु 
ये भारत के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. यहां भी तमिलनाडु एडमिशन एग्जाम के जरिए एडमिशन होता है और क्लास 12 के मार्क्स पर गौर किया जाता है. यहां एडमिशन के लिए एट्रेंस एग्जाम की जरुरत नहीं होती है. अगर फीस की बात करें तो सलाना फीस 0.5 से 1.5 लाख तक है. 

मणिपाल  इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक 
अगर आपने JEE मेन्स  नहीं दिया है तो आप मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट MET के जरिए यहां एडमिशन ले सकते हैं. ये कॉलेज रिसर्च ड्रिवेन एप्रोच, स्टूडेंट्स कैंपस के लिए जाना जाता है. यहां की सालाना फीस 4-6 लाख रुपये है.   

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु 
ये देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है, जिसमें खुद के एंट्रेंस एग्जाम VIT-एंट्रेंस के जरिए एडमिशन होता है. कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसकी खूबी है. इसकी सालाना फीस 2-5 लाख रुपये है. 

Advertisement

बीएमएस (BMS) कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, कर्नाटक 
ये एक ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट है, जिसमें कर्नाटक एंट्रेंस टेस्ट के जरिए और COME-Dk, UGET के जरिए एडमिशन मिलता है.  यहां की सालाना फीस 2-3 लाख रुपये है. 

इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु 
ये एसआरएम में कंबाइंड टेस्ट के जरिए बी-टेक में एडमिशन होता है, ये कॉलेज भी हाई प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. इसकी सालाना फीस 2.5-4 लाख है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement