'उरी' फ‍िल्‍म से इम्‍प्रेस होकर SVIT के छात्रों ने बनाया रिमोट से उड़ने वाला ईगल

साल 2019 की उरी फिल्म से प्रभावित होकर छात्रों ने उरी बर्ड बनाया है. रिमोट कंट्रोल की मदद से इस बर्ड की हाइट और स्पीड पर कंट्रोल कर सकते हैं. जानें-खासियत

Advertisement
साल 2019 की उरी फिल्म से प्रभावित होकर छात्रों ने बनाया उरी बर्ड साल 2019 की उरी फिल्म से प्रभावित होकर छात्रों ने बनाया उरी बर्ड

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

गुजरात के आणंद मे SVIT कॉलेज के छात्रों ने छह माह की कड़ी महेनत से एक ऐसा पंछी बनाया है जो आम पंछी के जैसे ही हवा में पंख फैलाकर उड़ सकता है. सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वासद कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपनी रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं.

यहां के एअरोनॉटिकल विभाग में छात्र विनय दरजी, धृहिल सिंह, दिव्यराज सिंह की टीम ने एक ऐसा पंछी बनाया है जो रि‍मोट कंट्रोल से पंछी के जैसे ही पंख फैलाकर हवा में उड़ता है. पंछियों जैसे आकार वाले इस विमान को ओर्नीथोप्टर यानी मेकेनिकल बर्ड कहते हैं. बर्फीले क्षेत्रों मे खास तौर पर दिखाई देते ईगल की कद, काठी और शारीरीक संरचना को ध्यान में रखकर पहले इसकी डिजाइन तैयार की गई. 

Advertisement

छात्र विनय दर्जी ने बताया क‍ि हमने उरी फिल्‍म में दिखने वाली बर्ड की तरह बर्ड बनाई है. इसकी फंडिंग हमें SSIP से मिली है. हमने छह माह पहले ही एप्‍लाई किया था, उस दौरान हमने मैनुफैक्‍चरिंग , फ़्लाईग और डिज़ाइन पूरी की. इंजीनियरिंग द्वारा इसे ऐसे तैयार क‍िया गया है कि ये 300 से 400 मीटर ऊपर तक उड़ सकता है. ये जो वीडियो बनाएगा वह इतना सीक्रेटली बनेगा कि किसी को पता भी नहीं चलेगा. हमारी आर्मी के लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है. 

हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ पी वी रमन्ना ने बताया क‍ि एरोनॉटिकल स्टूडेंट्स की टीम ने SSIP सेल में अप्रोच किया था. फिर SVIT वासद की ओर से इनको 47 हजार रुपये का फण्ड दिया गया. इस इनिश‍िएटिव के आधार पर गांधीनगर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने SVIT को नोडल इंस्टीट्यूट माना गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement