इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने एक रुड़की सेवा ऐप (Roorkee Seva APP) लॉन्च किया है. स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को IIT रुड़की के प्रोफेसर सौरभ विजय, सहायक प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग और उनकी टीम ने तैयार किया है, जो शुक्रवार, 02 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया, इसका श्रेय रुड़की शहर को दिया गया है.
IIT रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी ने कहा, "IIT रुड़की, रुड़की शहर के लिए उपयोगी और लंबे समय तक चलने वाला कुछ करने के लिए उत्सुक था. मुझे आशा है कि रुड़की सेवा स्थानीय निवासियों का ध्यान खींचेगा और एक क्लिक में उनके डेली रूटीन को आसान बनाएगा."
रुड़की सेवा ऐप क्या करेगा?
प्रोफेसर सौरभ विजय, सहायक प्रोफेसर, जियोमैटिक्स ग्रुप, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी रुड़की, और उनकी टीम ने रुड़की सेवा तैयार की है. इस ऐप पर लोग कहीं से भी डॉक्टर्स की अपॉइंटमेंट, कैब सर्विस समेत 30 से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जहां लोगों को एक ही जगह पर ट्रेंड और वेरिफाइड प्रोवाइडर्स समेत प्रोफेशनल प्रोवाइडर्स से जोड़ेगा. इस मंच का उद्देश्य रुड़की के लोगों को एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सेवाएं देना है. यह ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और इसे वेब ब्राउजर के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है.
ऐप लॉन्च में शामिल हुए ये लोग
लॉन्च इवेंट में IIT रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी; प्रोफेसर मनोरंजन परिदा, उप निदेशक, IIT रुड़की, प्रोफेसर अरुण कुमार, अध्यक्ष, 175 वर्ष समारोह समिति, अन्य प्रशासनिक कर्मियों और स्थानीय निवासियों, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, रिटायर्ड कर्मचारी, डॉक्टर और कुछ सेवा प्रदाता शामिल हुए. इसके अलावा विधान सभा के एक सदस्य, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, परिवहन विभाग के महापौर और अधिकारियों समेत कुछ मेडिकल फील्ड के लोग भी रुड़की सेवा नागरिक सेवा ऐप लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे. रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने कहा, "नागरिक सशक्तिकरण हमारी सरकार के सफलता के मंत्रों में से एक है. मुझे इस आयोजन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, यह रुड़की के लोगों के लिए जरूरी सेवा साबित होगी."
aajtak.in