Haryana BSEH 10th, 12th Compartment Exam Dates 2021: बोर्ड ने जारी की एग्‍जाम डेट, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड

BSEH 10th, 12th Compartment Exam Dates 2021: कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो एक या दो पेपर्स में फेल हुए हैं. इसके अलावा जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं और अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं वे भी इन परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.

Advertisement
BSEH 10th, 12th Compartment Exam Dates 2021: BSEH 10th, 12th Compartment Exam Dates 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • परीक्षा पैटर्न और पासिंग मार्क्स, वार्षिक परीक्षा के ही समान रहेंगे
  • नंबर बदलने पर मार्कशीट अपडेट कर दी जाएगी

BSEH 10th, 12th Compartment Exam Dates 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10 और 12 की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षा 16 जनवरी को एक सत्र में 12 से 03 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं, जिन्‍हें उम्मीदवार bseh.org.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो एक या दो पेपर्स में फेल हुए हैं. इसके अलावा जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं और अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं वे भी इन परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं. एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.

चूंकि परीक्षा महामारी के बीच आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों के साथ-साथ परीक्षा हॉल में उनके साथ जाने वाले माता-पिता को भी परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानदंडों का पालन करना होगा. 

परीक्षा पैटर्न और पासिंग मार्क्स, वार्षिक परीक्षा के ही समान हैं. छात्रों को कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. यदि उम्‍मीदवारों के नंबर बदलते हैं तो मार्कशीट अपडेट कर दी जाएगी. 

Advertisement

डेटशीट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement