गांधीनगर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए हॉस्टल, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया. छात्रों को हॉस्टल से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. सर्च में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कर रही है.

Advertisement
National Law University National Law University

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

गांधीनगर के रायसन स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिये भेजी गई है. धमकी मिलने के बाद इंफोसिटी, लोकल क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने बम स्क्वायड टीम के साथ मिलकर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया है.

इसके चलते यूनिवर्सिटी के छात्रों के हॉस्टल खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिए गया है. हालांकि, पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम द्वारा सुबह तक पूरे विश्वविद्यालय में सर्च अभियान चलाया गया है. लेकिन धमकी के अनुरूप कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में गांधीनगर के डीएसपी आर.आई.देसाई का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि  ईमेल जीएनएलयू के रजिस्ट्रार के ईमेल पते पर भेजा गया था. ईमेल में जीएनएलयू परिसर में बम होने की धमकी दी गई थी. कैंपस में बम रखकर जीएनएलयू को उड़ाने की बात सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता से ईमेल की जांच की. पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ जीएनएलयू के कोने-कोने की जांच की है. रातभर खोजबीन के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बहुत जल्द पुलिस उस पते पर पहुंच जाएगी जहां से ई-मेल आया है फिलहाल तकनीकी जांच चल रही है. 

दिल्ली और नोए़डा के स्कूलों को भी मिल चुकी है ऐसी धमकी

बता दें कि इससे पहले मई 2024 में राजधानी दिल्ली और नोएडा के करीब 60 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. जिसमें स्कूल में बम होने का दावा किया गया था. इसके बाद यहां भी लगभग सभी स्कूलों में हड़कंप के हालात देखे गए थे. पुलिस ने स्कूलों में जांच की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. पुलिस के अनुसार, ये ईमेल फर्जी माने गए थे.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- दुर्गेश मेहता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement