Gujarat Board Result 2021: इसी माह मिलेंगे 10वीं के रिजल्‍ट, GUJCET 2021 की डेट्स जल्‍द

GSEB Gujarat 10th, 12th Result 2021: 10वीं के छात्रों के मार्क्स कक्षा 9 के फाइनल एग्‍जाम के नंबर और 10वीं के प्री-बोर्ड के नंबरों के आधार पर तय किए जाएंगे. इसमें से 80 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9वीं के नंबरों का और 20 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10वीं के नंबरों का होगा. 

Advertisement
Gujarat Board 10th Result 2021: Gujarat Board 10th Result 2021:

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 10वीं के रिजल्‍ट जून में ही जारी होंगे
  • 12वीं के रिजल्‍ट पर अभी फैसला बाकी है

GSEB Gujarat 10th, 12th Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की मार्कशीट इसी माह के अंत तक जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने कहा कि 12वीं के रिजल्‍ट के लिए केन्‍द्र सरकार SOP तय करेगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ली जाने वाली GUJCET 2021 परीक्षा भी जल्‍द आयोजित की जाएगी.

Advertisement

कोरोना महामारी के चलते गुजरात सरकार शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा के इम्तिहान रद्द कर दिए थे और आगे की पढ़ाई के लिए इन छात्रों के मार्कशीट तैयार करने का काम गुजरात बोर्ड तेजी से कर रहा है. 10वीं कक्षा की मार्कशीट इसी माह के आखिर तक जारी की जा सकती है. छात्रों के मार्क्स कक्षा 9 के फाइनल एग्‍जाम के नंबर और 10वीं के प्री-बोर्ड के नंबरों के आधार पर तय किए जाएंगे. इसमें से 80 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9वीं के नंबरों का और 20 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10वीं के नंबरों का होगा. 

यदि किसी छात्र के 80 में से 26 से कम और 20 में से 7 से कम नंबर हों तो भी उसकी मार्कशीट में क्‍वालिफाइड फॉर सेकन्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट लिखा जाएगा. वहीं 12वी कक्षा के नतीजों और मार्कशीट को लेकर अभी तक सरकार की गाइडलाइंस जारी नहीं हुई हैं. शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा का कहना है कि 12वीं कक्षा के नतीजे केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर तैयार किये जाएंगे. 

Advertisement

इसके अलावा टेक्निकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए GUJCET परीक्षा की डेट भी जल्‍द जारी की जाएंगी. शिक्षामंत्री ने कहा कि JEE Main और NEET के एग्‍जाम के बाद GUJCET परीक्षा की डेट्स जारी की जाएंगी. छात्रों को सलाह है कि वे कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement