RTE एक्ट 2009 के तहत गुजरात की प्राइवेट स्कूल में 25 प्रतिशत के मुताबिक सामान्य और वंचित परिवार के बच्चों को तीसरे राउंड के तहत प्रवेश का ऐलान किया गया है. राइट टू एजुकेशन के तहत तीसरे राउंड में 2231 जितने बच्चों को प्रवेश की घोषणा की गई है. इन सभी बच्चों के अभिभावकों को 13 जून तक जिन स्कूलों में प्रवेश दिया गया है, उस स्कूल में जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके प्रवेश सुनिश्चित करवाना रहेगा. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत उपलब्ध सीटों में से प्रवेश आवंटन के तीसरे दौर के बाद ऑनलाइन फॉर्म में आवेदकों द्वारा चयन नहीं होने के कारण गुजराती माध्यम में 624, अंग्रेजी में 4,238, हिंदी में 1,919 और अन्य माध्यम में 165 समेत राज्यभर में कुल 6,946 सीटें अभी भी खाली रही हैं.
6,946 सीटें अभी भी खाली
गुजरात की प्राइवेट 9814 प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिक स्कूल में विभिन्न माध्यमों में आरटीई के अंतर्गत कुल 94,798 सीटें उपलब्ध थीं. जिनमें से 6 किलोमीटर की परिधि में उपलब्ध स्कूलों में विद्यार्थियों की वरीयता एवं नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रथम एवं द्वितीय राउण्ड में कुल 93,270 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया था. जिनमें से दोनों राउण्ड के पश्चात कुल 85,744 विद्यार्थियों ने निर्धारित समय-सीमा में संबंधित स्कूलों में प्रवेश ले लिया है.
4 जून तक दिया गया था समय
दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त 9,157 सीटों पर सामान्य और वंचित परिवारों के अधिक से अधिक बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए पहले और दूसरे राउंड में प्रवेश से वंचित रहे 82,448 आवेदकों, जिनके पास वैध आवेदन थे, उन्हें 02 से 04 जून तक फिर से स्कूल चुनने का अवसर दिया गया था. गांधीनगर स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की सूची के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल 31,391 आवेदकों ने फिर से स्कूल चुने, जबकि शेष 51,057 आवेदकों ने अपने पहले से चयनित स्कूलों को बरकरार रखा था.
अतुल तिवारी