Elections 2022 Interview Questions: देश के 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब हर प्रतियोगी छात्र को पता होना जरूरी है. उम्मीदवारों से सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में चुनाव और चुनावों से जुड़े फैक्ट्स पर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. कैंडिडेट्स को EVM या VVPAT से जुड़ी जानकारियां रखनी जरूरी होती हैं. कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां देखें.
सवाल: भारतीय चुनावों में पहली बार कब प्रयोग हुई EVM?
जवाब: EVM का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन. इसका प्रयोग सबसे पहले केरल की पारावुर असेंबली सीट के चुनावों में 1982 में हुआ था. इसे चलने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती और यह किसी इंटरनेट, इंट्रानेट या क्लाउड नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होती है.
सवाल: कितनी पार्टियों के बीच लड़ा गया था पहला लोकसभा चुनाव?
जवाब: पहले लोकसभा चुनावों में कुल 53 राजनैतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया था.
सवाल: कब वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 की गई?
जवाब: 61वें संविधान संशोधन में सन 1989 में वोट देने के लिए न्यूनतम आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया था.
सवाल: एक EVM में अधिकतम कितने वोट हो सकते हैं रिकॉर्ड?
जवाब: एक EVM मशीन में अधिकतम 2 हजार वोट रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.
सवाल: किस प्रत्याशी के नाम सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकॉर्ड है?
जवाब: तमिलनाडु के सालेम से डॉ के पद्मराजन के नाम सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकार्ड है. उन्होंनें अब तक 199 बार चुनाव लड़ा है और हर बार हार का सामना किया है.
सवाल: जेल से चुनाव लड़ने या वोट देने का क्या है नियम?
जवाब: चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, कोई भी प्रत्याशी अगर जेल में बंद है, तो भी वह चुनाव लड़ सकता है. मगर जेल में बंद कोई भी व्यक्ति चुनावों में मतदान नहीं कर सकता.
aajtak.in