JEE Advanced Toppers: जानिए- श‍िक्षा मंत्री ने फोन करके AIR टॉपर्स से क्या कहा

JEE Advanced Toppers: रैंक 2 गंगुला भुवन रेड्डी और रैंक 3 पाने वाले वैभव राज ने केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री को बताया कि वे आईआईटी-बॉम्बे में दाख‍िला चाहते हैं. राज ने शिक्षा मंत्री से कहा कि वो एक स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं. जिस पर मंत्री ने कहा कि वो नए भारत की आधारशिला बनेंगे.

Advertisement
Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal Nishank Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal Nishank

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

JEE Advanced Toppers: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड के शीर्ष तीन रैंकधारकों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में टॉप करने पर बधाई दी. अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में मंत्री ने शीर्ष तीन रैंक धारकों से बातचीत साझा की है. 

चिराग फालोर ने जेईई एडवांस 2020 में टॉप किया है, लेकिन उन्होंने पहले ही मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) का अध्ययन शुरू कर दिया है. फालोर ने पोखरियाल को बताया कि वह खगोल भौतिकी का अध्ययन कर रहे हैं. निशंक ने एक टेलीफोनिक बातचीत के माध्यम से फालोर को बताया कि भारत खगोल भौतिकी में हमेशा से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रहा है. 

Advertisement

निशंक ने चिराग को यह भी बताया कि भारत जल्द ही नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) और नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) की स्थापना करेगा, जो उसके शोध को बढ़ावा देगा और उन्होंने चिराग से संस्थान का लाभ उठाने के लिए कहा. 

रैंक 2 गंगुला भुवन रेड्डी और रैंक 3 पाने वाले वैभव राज ने श‍िक्षा मंत्री को बताया कि वे आईआईटी-बॉम्बे में दाख‍िला चाहते हैं. राज ने शिक्षा मंत्री से कहा कि वो एक स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं. जिस पर मंत्री ने कहा कि वो नए भारत की आधारशिला बनेंगे. 

बता दें कि 5 अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 1,50,838 उम्मीदवारों ने ह‍िस्सा लिया था. पेपर 1 और 2 में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने JEE (एडवांस्ड) 2020 क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 महिलाएं हैं.

IIT बॉम्बे जोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. वहीं IIT रुड़की जोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement