दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली शिक्षक पद पर भर्ती, 1 लाख 80 हजार से ज्यादा सैलरी

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. श्याम लाल कॉलेज ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित उम्मीदवारों को न केवल स्थायी शैक्षणिक पद मिलेगा, बल्कि आकर्षक वेतनमान और भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्यामलाल कॉलेज में शिक्षक पद पर अप्लाई करने के लिए https://rec.uod.ac.in/ पर जाना होगा. (Photo: Freepik) दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्यामलाल कॉलेज में शिक्षक पद पर अप्लाई करने के लिए https://rec.uod.ac.in/ पर जाना होगा. (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज ने विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rec.uod.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस पद पर शिक्षकों को एक लाख 82 हजार तक सैलरी मिल सकती है.

Advertisement

डेढ़ लाख से ज्यादा मिल सकती है सैलरी

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विषयों में कुल 57 रिक्तियों को भरना है. ये पद सातवें केंद्रीय वेतन आयोग मैट्रिक्स के शैक्षणिक वेतन स्तर 10 के अंतर्गत उपलब्ध हैं, जिनका वेतन ₹57,700 से ₹1,82,400 तक है, साथ ही अन्य स्वीकार्य भत्ते भी दिए जाएंग 

कौन-सी है डीयू के श्यामलाल कॉलेज की वेबसाइट?

नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. आवेदन के लिए https://rec.uod.ac.in/ पर जाना होगा. हालांकि, श्यामलाल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.shyamlale.du.ac.in है. वहीं, डीयू की वेबसाइट: www.du.ac.in है. ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2025 है.

आईपी विश्वविद्यालय ने 27 अगस्त से 5 कार्यक्रमों के लिए विशेष ऑफ़लाइन काउंसलिंग की घोषणा की है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले डीयू और कॉलेज की वेबसाइटों पर उपलब्ध पात्रता मानदंड, योग्यता, प्रकाशन, अनुभव, स्क्रीनिंग दिशानिर्देश और सांकेतिक प्रोफार्मा को ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा, इस भर्ती से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन केवल कॉलेज की वेबसाइट पर ही प्रकाशित किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement