CUET UG 2024, Check Guidelines, Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कानपुर में गुरुवार (15 मई) को ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए चल रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का पेपर लीक होने की खबर का गलत बताया है. एनटीए ने पेपर लीक के आरोपों से इनकार कर दिया है. हालांकि साथ ही यह भी जानकारी दी है कि यहां (कानपुर) के एक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को गलत प्रश्न पत्र बांट दिए गए थे, जिसकी जांच की जाएगी. प्रभावित 220 छात्रों की परीक्षा 29 मई को दोबारा आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2024 चौथा दिन आज
बता दें कि आज यानी 18 मई 2024 को सीयूईटी यूजी की परीक्षा का चौथा दिन है. आज शिफ्ट1 ए में इतिहास (314), शिफ्ट 1बी में पॉलिटिकल साइंस (323) और शिफ्ट2ए में सोशियोलॉजी (326) का पेपर आयोजित किया जा रहा है. CUET समाजशास्त्र परीक्षा शाम 5:30 बजे से 6:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. छात्रों को 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे.
देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. करीबन 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेंशन कराया है. इस साल परीक्षाओं का आयोजन 15 मई से लेकर 29 मई तक किया जा रहा है, परीक्षा के पहले दिन 75 प्रतिशत से भी ज्यादा कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे.
परीक्षा के पहले दिन कानपुर के कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की खबर सामने आई. जांच में पाया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ है, छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था.
”एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, गुरुवार (15 मई) को कानपुर के एक केंद्र में सामान्य टेस्ट परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों ने गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया. एनटीए 29 मई को 220 से अधिक प्रभावित छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा."
ये भी पढ़ें: NTA ने कहा- लीक नहीं हुआ, गलत पेपर बांटा, अब इस दिन होगा 220 छात्रों का री-एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट कैंडिडेट्स (CUET-UG) को 17 और 18 मई की परीक्षाओं के लिए अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलर्ट किया है. यह दिल्ली सेंटर के उम्मीदवारों के लिए है. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट -https://exams.nta.ac.in/CUETUG/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
सीयूईटी 16 मई की परीक्षा का समापन हो चुका है. अगली परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी. सीयूईटी परीक्षा 2024 से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
सीयूईटी 16 मई के परीक्षा के लिए अभी गणित का एग्जाम बाकी है. शाम 5 बजकर 17 मिनट से मैथ्स का एग्जाम शुरू होगा.
सीयूईटी 2024 फिजिक्स की परीक्षा शुरू हो चुकी है. यह एग्जाम एक घंटे तक चलेगा
3 बजे से फिजिक्स का पेपर शुरू होना है. कैंडिडेट्स अपना तैयारी पूरी रखें और एडमिट कार्ड अच्छे से चेक कर लें.
सीटूईटी कैंडिडेट्स को 3 बजे तक का ब्रेक दिया गया है. अगली परीक्षा तीन बजे के बाद होगी.
पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे.
हिंदी की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 45 मिनट बाद स्टूडेंट्स को 2 घंटे का ब्रेक मिलेगा.
एनटीए एग्जाम को लेकर एक छात्र ने कहा कि इस साल एनटीए ने सीयूईटी एग्जाम पैटर्न में भी कई बदवाल किए हैं. कहा गया था कि इस साल पिछले साल की तरह परेशानियां नहीं आएंगी. फिर भी तीसरे साल भी पहले दिन तमाम स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कई स्टूडेंट्स जो दिल्ली में एग्जाम देने वाले थे, परीक्षा कैंसिल होने से काफी नाराज दिखे. छात्रो का कहना है कि आखिर दिल्ली में ही परीक्षा को क्यों आगे बढ़ाया गया, उनके आगे भी कई प्रतियोगी एग्जाम हैं, जिसकी तैयारी करनी है.
लंबे समय से सीयूईटी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे तमाम छात्रों के लिए पहले दिन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा. 15 मई से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा शुरू हुई है, लेकिन CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की शुरुआत के साथ ही छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है.
बता दें के 18 मई तक होने वाली सीयूईटी की परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जा रही है. इसके बाद 21 मई से सीबीटी (Computer Based Test) की परीक्षाएं शुरू होंगी.
दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र ले जाना चाहिए.
उम्मीदवारों को अपना वेलिड आईडी प्रूफ साथ रखना होगा जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट शामिल है.
कैंडिडेट्स को अभी 12:15 तक ब्रेक मिलेगा. इसके बाद हिंदी की परीक्षा शुरू होनी है.
परीक्षा केंद्रों पर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य व्यक्तिगत सामान प्रतिबंधित हैं.
उम्मीदवार अपने सीयूईटी के एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में ले जाना न भूलें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
दोपहर एक बजे हिंदी की परीक्षा खत्म होने के बाद 3 बजे तक कैंडिडेट्स को ब्रेक मिलेगा. इसके बाद 3 बजे से 4 बजे तक फिजिक्स की परीक्षा होगी.
NTA ने एक बयान में कहा कि सभी संबंधित उम्मीदवारों को बताया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (रसायन विज्ञान - 306, जीवविज्ञान - 304, अंग्रेजी - 101, और जनरल टेस्ट - 501) जो पहले 15 मई 2024 को होनी थी, अब स्थगित कर दिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को दिल्ली भर के सेंटर के लिए स्थगित कर दिया है. NTA ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है. दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी. उम्मीदवारों के लिए अब संशोधित एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
इस बार हर एग्जाम के बीच कुछ देर का ब्रेक रखा गया है, ताकि छात्र खुदको रिफ्रेश कर सकें. इससे छात्रों को विषयों के बीच तनाव कम करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से आराम मिलेगा.
12:14 से दोपहर 1 बजे तक यानी कि हिंदी की परीक्षा का आयोजन 45 मिनट किया जाएगा. इसके बाद एक बजे से तीन बजे तक, 2 घंटे का ब्रेक होगा.
आज दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से हिंदी की परीक्षा ली जाएगी. इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारी पूरी रखें. 2 घंटे बाद हिंदी की परीक्षा का आयोजन होगा.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स और मैथ्य का पेपर होना है. सुबह 10 बजे से यानी पहली शिफ्ट में अर्थशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.