Advertisement

CUET UG 2024 Exam Live: छात्रों को दिया गया गलत क्वेश्चन पेपर, अब इस दिन होगा एग्जाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 मई 2024, 12:39 PM IST

CUET UG EXAM Day 4: ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए चल रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 के पेपर में गुरुवार (15 मई) को बड़ी गड़बडी सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी कि 15 मई को यूपी के एक जिले के एग्जाम सेंटर पर छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिए गए थे. इस परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल और अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

CUET UG Exam 2024 Live

CUET UG 2024, Check Guidelines, Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कानपुर में गुरुवार (15 मई) को ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए चल रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का पेपर लीक होने की खबर का गलत बताया है. एनटीए ने पेपर लीक के आरोपों से इनकार कर दिया है. हालांकि साथ ही यह भी जानकारी दी है कि यहां (कानपुर) के एक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को गलत प्रश्न पत्र बांट दिए गए थे, जिसकी जांच की जाएगी. प्रभावित 220 छात्रों की परीक्षा 29 मई को दोबारा आयोजित की जाएगी.

CUET UG 2024 चौथा दिन आज
बता दें कि आज यानी 18 मई 2024 को सीयूईटी यूजी की परीक्षा का चौथा दिन है. आज शिफ्ट1 ए में इतिहास (314), शिफ्ट 1बी में पॉलिटिकल साइंस (323) और शिफ्ट2ए में सोशियोलॉजी (326) का पेपर आयोजित किया जा रहा है. CUET समाजशास्त्र परीक्षा शाम 5:30 बजे से 6:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. छात्रों को 50 में से 40 प्रश्न हल करने होंगे.

देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. करीबन 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेंशन कराया है. इस साल परीक्षाओं का आयोजन 15 मई से लेकर 29 मई तक किया जा रहा है, परीक्षा के पहले दिन 75 प्रतिशत से भी ज्यादा कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे.

12:25 PM (एक वर्ष पहले)

CUET UG: यूपी के एग्जाम सेंटर पर था पेपर लीक का आरोप

Posted by :- Aman Kumar

परीक्षा के पहले दिन कानपुर के कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की खबर सामने आई. जांच में पाया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ है, छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था.

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024 LIVE: लीक नहीं हुआ, गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया: एनटीए

Posted by :- Aman Kumar

”एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, गुरुवार (15 मई) को कानपुर के एक केंद्र में सामान्य टेस्ट परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों ने गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दे दिया. एनटीए 29 मई को 220 से अधिक प्रभावित छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा."

ये भी पढ़ें: NTA ने कहा- लीक नहीं हुआ, गलत पेपर बांटा, अब इस दिन होगा 220 छात्रों का री-एग्जाम

9:25 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली के कैंडिडेट्स डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट कैंडिडेट्स (CUET-UG) को 17 और 18 मई की परीक्षाओं के लिए अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलर्ट किया है. यह दिल्ली सेंटर के उम्मीदवारों के लिए है. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट -https://exams.nta.ac.in/CUETUG/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

सीयूईटी यूजी 2024

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सीयूईटी 16 मई की परीक्षा का समापन हो चुका है. अगली परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी. सीयूईटी परीक्षा 2024 से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Advertisement
4:21 PM (एक वर्ष पहले)

आज की आखिरी परीक्षा बाी

Posted by :- Pallavi Pathak

सीयूईटी 16 मई के परीक्षा के लिए अभी गणित का एग्जाम बाकी है. शाम 5 बजकर 17 मिनट से मैथ्स का एग्जाम शुरू होगा.

3:05 PM (एक वर्ष पहले)

फिजिक्स की परीक्षा शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

सीयूईटी 2024 फिजिक्स की परीक्षा शुरू हो चुकी है. यह एग्जाम एक घंटे तक चलेगा

2:14 PM (एक वर्ष पहले)

2 बजे से फिजिक्स की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

3 बजे से फिजिक्स का पेपर शुरू होना है. कैंडिडेट्स अपना तैयारी पूरी रखें और एडमिट कार्ड अच्छे से चेक कर लें.

1:09 PM (एक वर्ष पहले)

ब्रेक शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

सीटूईटी कैंडिडेट्स को 3 बजे तक का ब्रेक दिया गया है. अगली परीक्षा तीन बजे के बाद होगी.

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

इस साल हुआ ये बड़ा बदलाव

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. 

Advertisement
12:22 PM (एक वर्ष पहले)

हिंदी की परीक्षा शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

हिंदी की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 45 मिनट बाद स्टूडेंट्स को 2 घंटे का ब्रेक मिलेगा.

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

इस साल भी स्टूडेंट्स को आ रही हैं परेशानियां

Posted by :- Pallavi Pathak

एनटीए एग्जाम को लेकर एक छात्र ने कहा कि इस साल एनटीए ने सीयूईटी एग्जाम पैटर्न में भी कई बदवाल किए हैं. कहा गया था कि इस साल पिछले साल की तरह परेशानियां नहीं आएंगी. फिर भी तीसरे साल भी पहले दिन तमाम स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

12:08 PM (एक वर्ष पहले)

NTA से नाराज हैं दिल्ली के उम्मीदवार

Posted by :- Pallavi Pathak

कई स्टूडेंट्स जो दिल्ली में एग्जाम देने वाले थे, परीक्षा कैंस‍िल होने से काफी नाराज दिखे. छात्रो का कहना है कि आख‍िर दिल्ली में ही परीक्षा को क्यों आगे बढ़ाया गया, उनके आगे भी कई प्र‍तियोगी एग्जाम हैं, जिसकी तैयारी करनी है.

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

NTA से नाखुश कैंडिडेट्स

Posted by :- Pallavi Pathak

लंबे समय से सीयूईटी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे तमाम छात्रों के लिए पहले दिन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा. 15 मई से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा शुरू हुई है, लेकिन CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की शुरुआत के साथ ही छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है.

12:01 PM (एक वर्ष पहले)

इस साल हाइब्रिड मोड में हो रही हैं सीयूईटी की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

बता दें के 18 मई तक होने वाली सीयूईटी की परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जा रही है. इसके बाद 21 मई से सीबीटी (Computer Based Test) की परीक्षाएं शुरू होंगी.

Advertisement
11:36 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024: Guideline

Posted by :- Pallavi Pathak

दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र ले जाना चाहिए.

11:27 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024: Guideline

Posted by :- Pallavi Pathak

उम्मीदवारों को अपना वेलिड आईडी प्रूफ साथ रखना होगा जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट शामिल है.

11:01 AM (एक वर्ष पहले)

11 बजे से 12:15 तक का ब्रेक

Posted by :- Pallavi Pathak

कैंडिडेट्स को अभी 12:15 तक ब्रेक मिलेगा. इसके बाद हिंदी की परीक्षा शुरू होनी है.

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024: Guideline

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा केंद्रों पर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य व्यक्तिगत सामान प्रतिबंधित हैं.

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024: Guideline

Posted by :- Pallavi Pathak

उम्मीदवार अपने सीयूईटी  के एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में ले जाना न भूलें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Advertisement
10:37 AM (एक वर्ष पहले)

आज Shift 2A में होगी फिजिक्स की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

दोपहर एक बजे हिंदी की परीक्षा खत्म होने के बाद 3 बजे तक कैंडिडेट्स को ब्रेक मिलेगा. इसके बाद 3 बजे से 4 बजे तक फिजिक्स की परीक्षा होगी.

10:31 AM (एक वर्ष पहले)

CUET Exam 2024 in Delhi

Posted by :- Pallavi Pathak

NTA ने एक बयान में कहा कि सभी संबंधित उम्मीदवारों को बताया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (रसायन विज्ञान - 306, जीवविज्ञान - 304, अंग्रेजी - 101, और जनरल टेस्ट - 501) जो पहले 15 मई 2024 को होनी थी, अब स्थगित कर दिया गया है. 

10:30 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में 29 मई को होगी परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को दिल्ली भर के सेंटर के लिए स्थगित कर दिया है. NTA ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया है. दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी. उम्मीदवारों के लिए अब संशोधित एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

10:29 AM (एक वर्ष पहले)

इकोनॉमिक्स एग्जाम के बाद 2 घंटे का ब्रेक

Posted by :- Pallavi Pathak

इस बार हर एग्जाम के बीच कुछ देर का ब्रेक रखा गया है, ताकि छात्र खुदको रिफ्रेश कर सकें. इससे छात्रों को विषयों के बीच तनाव कम करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से आराम मिलेगा.

10:27 AM (एक वर्ष पहले)

45 मिनट चलेगा हिंदी की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

12:14 से दोपहर 1 बजे तक यानी कि हिंदी की परीक्षा का आयोजन 45 मिनट किया जाएगा. इसके बाद एक बजे से तीन बजे तक, 2 घंटे का ब्रेक होगा.

Advertisement
10:24 AM (एक वर्ष पहले)

12:15 से होगा हिंदी का एग्जाम

Posted by :- Pallavi Pathak

आज दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से हिंदी की परीक्षा ली जाएगी. इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारी पूरी रखें. 2 घंटे बाद हिंदी की परीक्षा का आयोजन होगा.

10:23 AM (एक वर्ष पहले)

CUET UG 2024: इकोनॉमिक्स की परीक्षा शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स और मैथ्य का पेपर होना है. सुबह 10 बजे से यानी पहली शिफ्ट में अर्थशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.