COVID-19 News Update: बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई स्टेट बोर्ड्स ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट (Board Exam 2024 Datesheet) जारी कर दी है. छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. छात्र एक तरफ अपनी परीक्षा को लेकर टेंशन में है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस की आहट ने उनकी टेंशन को दोगुना कर दिया है. देश में कोविड-19 की ताजा मामलों में फिर से उछाल आया है.
फिर से कोरोना... इन 5 राज्यों में मिले नए केस
गुरुवार को देश में 358 नए कोरोना केस सामने आए हैं, इससे पहले बुधवार को 21 मई के बाद सबसे ज्यादा 614 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. ताजा मामले केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 नए केस सामने आए हैं. अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 2669 पहुंच गई है, वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 5 लाख 33 हजार 327 लोगों की जान चली गई है.
कोरोना ने बढ़ाई स्टूडेंट्स की टेंशन
इन दिनों स्टूडेंट्स अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं. कई राज्यों में प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी से शुरू होंगे और बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. सीबीएसई, सीआईएससीई समेत कई स्टेट बोर्ड्स ने परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है, लेकिन ऐसे में फिर से सामने आ रहे नए कोविड-19 मामलों ने छात्रों की टेंशन बढ़ा दी है.
पेरेंट्स भी अपने बच्चों को लेकर टेंशन में हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अभिभावक संघ के सदस्य पंकज गुप्ता ने कहा कि स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन माता-पिता के लिए डरावनी है. स्कूलों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क सुनिश्चित करना चाहिए. अगर हम व्यक्तिगत रूप से अपने बच्चों पर मास्क थोपने की कोशिश करेंगे, तो इसका कोई फायदा नहीं होगा और ज्यादातर छात्र इसे नहीं पहनेंगे. इसलिए हम चाहते हैं कि स्कूल सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया दें.
गाजियाबाद के माता-पिता संघ की सदस्य प्रिया राणा का इसपर कहना है, "सरकार को पहले से सोचना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. जबकि कई छात्र कोविड प्रोटोकॉल को समझते हैं, प्राथमिक और माध्यमिक के बच्चों को ऐसी स्थितियों से निपटने का शायद ही कोई अनुभव है. बच्चों को समय पर जागरूक करना और स्कूल के साथ-साथ सरकार की ओर से सक्रिय प्रतिक्रिया जरूरी है."
राज्यों में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वर्चुअल बैठक में सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को कोरोनोवायरस पर दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के बारे में फीडबैक लिया है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि देशभर में अब तक नए कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के 21 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. देश में वैज्ञानिक नए वैरिएंट का एनालिसिस कर रहे हैं. उन्होंने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अपने मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है.
जरूर बरतें ये सावधनियां
बढ़े कोविड-19 केस के चलते लोगों को अभी से सतर्क रहने की जरूरत है. कर्नाटक सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर फेस मास्क पहनने की अपील की. कोविड के मद्देनजर बंद, खराब हवादार जगहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से सख्ती से बचने के लिए कहा है.
aajtak.in