एकेडमिक सेशन-बोर्ड एग्जाम के लिए टाइम फ्रेम बनाए केंद्र, नवीन पटनायक ने PM को लिखा पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उनसे और केंद्र सरकार से बोर्ड के संचालन की समय सीमा और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं और शैक्षणिक सत्र 2020-21 की अवधि के बारे में स्पष्टता प्रदान करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो) नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

कोरोना महामारी के चलते देश में कई महीनों से स्कूल बंद हैं. स्कूल खोलने को लेकर राज्यों के सामने भी अनिश्च‍ितता की स्थ‍िति है. इसी मुद्दे को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उनसे और केंद्र सरकार से बोर्ड के संचालन की समय सीमा और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं और शैक्षणिक सत्र 2020-21 की अवधि के बारे में स्पष्टता प्रदान करने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

कोविड-19 महामारी के चलते राज्य के सभी स्कूल बंद चल रहे हैं. उच्च कक्षाओं में छात्र अपने शिक्षकों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं और कक्षा सत्रों की तारीखों के बारे में अनिश्चितता में जी रहे हैं. शैक्षणिक सत्र और मानक 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के संचालन पर स्पष्टता के अभाव में, सभी नामांकित छात्र और उनके माता-पिता और शिक्षक अनिश्चितता की स्थिति में हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पटनायक ने पीएम मोदी को कहा है कि यह हम सभी के बीच चिंता का विषय है. 

उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि सभी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाएं और उच्च शिक्षा के संस्थानों में प्रवेश परस्पर जुड़े हुए हैं, इसलिए समय सीमा के साथ राष्ट्रीय दिशा-निर्देश राज्यों को उचित रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे. इससे छात्रों को तैयारी करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ओडिशा के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

ओडिशा में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के बारे में बात करते हुए, सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि चल रहे कोविड-19 महामारी और मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. 

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि 17 मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. शैक्षणिक सत्र और 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के संचालन पर स्पष्टता के अभाव में सभी नामांकित छात्र और उनके माता-पिता और शिक्षक अनिश्चितता की स्थिति में हैं. उन्होंने आगे लिखा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद, हमने 31 दिसंबर, 2020 तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement