CBSE, ICSE Board: बोर्ड स्‍टूडेंट्स-पैरेंट्स के लिए जरूरी नोटिस हुई जारी, यहां करें चेक

CBSE, ICSE Board: सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस जारी कर माता-पिता, स्कूलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

Advertisement
CBSE ICSE Board CBSE ICSE Board

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 15 से 18 वर्ष के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू
  • पैरेंट्स से बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन कराने की अपील

CBSE, ICSE Board Notice: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 15-18 आयु वर्ग के छात्रों के लिए COVID-19 टीकाकरण 03 जनवरी से शुरू हो गए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने स्कूलों से अभिभावकों,  शिक्षक व कर्मचारी को अपने बच्चों का टीकाकरण को प्रोत्साहित करने की अपील की है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 27 दिसंबर, 2021 को दिशानिर्देश जारी किए, जिसमें राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी, 2022 से 15-18 वर्ष के बीच के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने का आदेश दिया था.

Advertisement

सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर  एक नोटिस जारी कर माता-पिता, स्कूलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

सीबीएसई के नोटिस में लिखा है, "भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार COVID-19 टीकाकरण लेने से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों और छात्रों की सुरक्षा होगी, और घर से स्कूल जाने पर सुरक्षित रहेंगे. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को सलाह दी है कि वे स्कूलों के माता-पिता, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें कि वे अपने 15-18 वर्ष के बच्चों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल्द से जल्द टीका लगवाएं."

CISCE द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, "दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा मे भाग लेने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण सही दिशा में एक सकारात्मक कदम है. यह टीका स्कूल जाने के लिए, कक्षाओं में भाग लेने के लिए, प्रैक्टिकल वर्क करने के लिए या सेमेस्टर 2 परीक्षाओं में बैठने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते समय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा."

Advertisement

इस विषय पर विचार करते हुए, CISCE ने संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को सलाह दी है कि वे अपने स्कूलों के माता-पिता और अभिभावकों को प्रोत्साहित करें कि वे 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

 CBSE की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

CISCE की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement