CBSE Term Exam: डेटशीट जारी, बोर्ड जल्द देगा एग्जाम सिटी बदलने का मौका, पढ़ें- सर्कुलर

CBSE Term Exam: सीबीएसई बोर्ड ने टर्म एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. इसके अनुसार दसवीं और बारहवीं के टर्म-1 एग्जाम नवंबर दिसंबर में होंगे. बोर्ड ने आज जारी नोट‍िफिकेशन में एग्जाम सि‍टी को लेकर जानकारी दी है, पढ़ें- ताजा अपडेट...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

कुमार कुणाल

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

CBSE Term Exam: सीबीएसई बोर्ड की ओर से क्लास 10-12 के टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है. बोर्ड ने बुधवार को जारी सर्कुलर में कहा है कि बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कई छात्र जो कोरोना के चलते अभी भी उन शहरों में नहीं आए हैं, जहां उनके स्कूल हैं. वो दूसरे शहरों में रह रहे हैं. 

Advertisement

बोर्ड ने कहा है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई समय रहते जल्द ही इन छात्रों को एग्जाम सेंटर के लिए एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प देगा, जिसके लिए छात्रों को इसका चुनाव करना होगा. इसके लिए सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को बोर्ड की ओर से ऑनलाइन सिस्टम में रहते हुए दिए गए दिशानिर्देश मानने होंगे. 

पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड का आज जारी सर्कुलर 

सीबीएसई बोर्ड का सर्कुलर 

सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की डेटशीट के अनुसार 10वीं के एग्जाम 30 नवंबर से और 12वीं के टर्म 1 एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होंगे. इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

यह परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. पेपर की अवधि 90 मिनट की होगी और प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे. इसमें 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे. परीक्षा 11:30 से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी.

Advertisement

बता दें क‍ि सीबीएसई ने 18 अक्टूबर यानी आज मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट जारी की है. ये 'मेजर' सब्जेक्ट वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं 'माइनर' सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं. ऐसे में आज जारी डेटशीट 'मेजर' सब्जेक्ट के लिए है. 'माइनर' सब्जेक्ट के लिए बोर्ड स्कूलों के समूह से चर्चा करेगा उसके बाद ही घोषणा की जाएगी. 

    ऐसे देख सकेंगे डेटशीट -  

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
    • इसमें what’s new के लिंक पर क्लिक करें.
    • कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें.
    • अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

    टर्म 1 एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा.

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement