CBSE Board 12th Practical Exam Date: फेक है टेंटेटिव एग्‍जाम डेट की खबर, बोर्ड ने दी जानकारी

CBSE Board 12th Practical Exam Date: मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेट्स जारी कर दी गई हैं और बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए 01 जनवरी से 08 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्‍जाम आयोजित करेगा. बोर्ड ने ऐसी कोई भी जानकारी जारी करने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
CBSE Board 12th Exam Dates CBSE Board 12th Exam Dates

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • आमतौर पर CBSE बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं
  • 2021 की डेट शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपडेट की जाएगी

CBSE Board 12th Practical Exam Date: CBSE बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी देते हुए यह स्‍पष्‍ट किया है कि मीडिया में चल रहीं 12वीं बोर्ड की टेंटेटिव डेट्स की खबरें गलत हैं तथा बोर्ड ने ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की है. मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेट्स जारी कर दी गई हैं और बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए 01 जनवरी से 08 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्‍जाम आयोजित करेगा. बोर्ड ने ऐसी कोई भी जानकारी जारी करने से इंकार कर दिया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले CBSE के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी यह जानकारी दे चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी. उन्होंने पुष्टि की है कि CBSE बोर्ड 2021 सेशन में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जिसके लिए जल्द ही तारीखों की घोषण की जाएगी.

उन्होंने इन अनिश्चित समय में बोर्ड परीक्षा के आयोजन की पुष्टि करके परीक्षाएं रद्द या स्‍थगित होने की सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपडेट की जाएगी.

जबकि अगले साल बोर्ड परीक्षा के आयोजन की पुष्टि बोर्ड सचिव द्वारा की गई है, फिर भी अभी इसके लिए कोई डेट तय नहीं की गई है. परीक्षाएं किस फॉर्मेट में आयोजित होंगी, उसकी पुष्टि भी अभी तक नहीं की गई है. आमतौर पर CBSE बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं. छात्रों को डेट शीट के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement