CBSE Term 2 Admit Card 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 के एडमिट कार्ड जल्‍द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

CBSE Board 10th, 12th Admit Card 2022 Date: सीबीएसई 10वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सीबीएसई 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक जारी रहेंगी.

Advertisement
CBSE Board Term 2 Admit Card 2022: CBSE Board Term 2 Admit Card 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं एग्‍जाम
  • इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

CBSE Board 10th, 12th Admit Card 2022 Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड 10वीं, 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड अब जल्‍द ही टर्म 2 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. बोर्ड की तरफ से टर्म 2 परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें शामिल होने के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जल्‍द जारी किए जाने हैं. 

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई 10वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सीबीएसई 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक जारी रहेंगी. बोर्ड ने इसी वर्ष से परीक्षाएं 2 चरणों में आयोजित करने का फैसला किया है. इस वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. पेपर में MCQ आधारित प्रश्‍नों को भी शामिल किया गया है.

सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षाएं 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. एग्‍जाम में सब्‍जेक्टिव टाइप के सवाल भी पूछे जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. हॉल टिकट इसी सप्‍ताह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ किए जा सकते हैं. छात्रों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा.

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 10वीं की परीक्षाएं मंगलवार 26 अप्रैल को पेंटिंग के पेपर के साथ शुरू होंगी और मंगलवार 24 मई को इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी के पेपर के साथ खत्‍म होंगी. वहीं इंटरमीडिएट टर्म 2 परीक्षाएं मंगलवार 26 अप्रैल को आंत्रेपेन्‍योरशिप के पेपर से शुरू होंगी और बुधवार 15 जून को साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्‍म होंगी. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement