BSE Odisha Board 10th Result 2021 Date: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने शनिवार 08 मई को जानकारी जारी की है कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 30 जून, 2021 तक जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in या bseodisha.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ओडिशा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 की डेट के साथ, BSE ने ऑप्शनल मार्किंग स्कीम और पासिंग क्राइटेरिया भी जारी किया है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 9वीं के अर्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षा के नंबर, और कक्षा 10वीं के अभ्यास परीक्षा के नंबरों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा. ओडिशा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देश में Covid19 मामलों में आई तेजी को देखते हुए रद्द कर दी गई थी. बोर्ड अब इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्ट जारी कर रहा है.
रिजल्ट में कक्षा 9वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को 40 प्रतिशत और कक्षा 10 अभ्यास परीक्षणों को 60 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प भी मिलेगा. ऑफ़लाइन परीक्षा बोर्ड द्वारा बाद के चरण में आयोजित की जा सकती है. इसकी जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर समय पर जारी कर दी जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने इनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in