BPSC Protest: ट्रेन रोकने सचिवालय हाल्ट पहुंचे पप्पू यादव, ट्रैक पर उतरे समर्थक

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचकर समर्थकों के साथ ट्रेन रोकने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक बीपीएससी की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं होती, वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Advertisement
BPSC Protest Update BPSC Protest Update

शशि भूषण कुमार / सौरभ कुमार

  • पटना,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

BPSC Protest Update: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में ट्रेन रोकने के पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे हैं. उन्होंने समर्थकों को फिर से ट्रैक पर उतारा है. पप्पू यादव ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बीपीएससी परीक्षा को दोबारा नहीं कराया जाता.

पप्पू यादव ने बीपीएससी में हो रही कथित अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा, "बीपीएससी में बहाली के जरिए करोड़ों का खेल खेला जा रहा है." "सरकार भले ही हमारी न सुने, लेकिन हम बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे."

Advertisement

प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने लगाए आरोप

इसके साथ ही, पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर भी एक बार फिर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर गैंबलर हैं, जो भरपेट खाना खाकर शाम में धरने पर बैठ जाते हैं."  पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर को यह अच्छी तरह पता था कि गांधी मैदान में सरकार और प्रशासन उन्हें धरने पर बैठने नहीं देगा, इसी कारण उन्होंने गर्दनीबाग की बजाय गांधी मैदान में धरने का निर्णय लिया. इसके साथ ही पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, "14 दिन तक कहां गायब थे प्रशांत किशोर?" 

सांसद पप्पू यादव ने PK के अनशन को बताया दिखावा

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में BPSC छात्रों और उनके संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही BPSC छात्रों के समर्थन में बिहार आएंगे. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा, "प्रशांत किशोर गांधी मैदान में महज एक नौटंकी कर रहे हैं. वह सायबर पक्षी और नटवरलाल हैं, जिनका अमरण अनशन सिर्फ दिखावा है." 

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर पूरे दिन खाना खाकर अमरण अनशन करने का नाटक करते हैं, लेकिन बच्चों के साथ क्यों नहीं बैठते? पप्पू यादव ने आगे कहा, "यदि छात्रों के संघर्ष के प्रति प्रशांत किशोर की सच्ची चिंता होती, तो वह बच्चों के साथ मिलकर आंदोलन करते, न कि सिर्फ मीडिया के लिए यह ड्रामा करते." उन्होंने कहा कि पटना में रेल और सड़क जाम करने का आयोजन किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो शनिवार को बिहार बंद भी किया जाएगा, ताकि छात्रों की आवाज को राज्य सरकार तक पहुंचाया जा सके.

छात्रों के आंदोलन का आज 17वां दिन

बता दें कि BPSC परीक्षा को लेकर बिहार में बवाल जारी है, छात्रों के आंदोलन का आज 17वां दिन है. छात्रों के आंदोलन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हो गए हैं, कल शाम से पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास प्रशांत किशोर का अनशन जारी है. हालांकि प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी है. दूसरी ओर लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठन आज सीएम आवास तक मार्च निकालेंगे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शाम में मसाल जुलूस निकालने वाले हैं. वही, पप्पू यादव ट्रेन रोकने सचिवालय हाल्ट पहुंच चुके हैं.

बेगूसराय में युवा शक्ति ने किया सड़क जाम

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्रों ने एनएच 31 को जाम कर दिया है. यह आंदोलन सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर हुआ, जिसमें बिहार में रेल और सड़क जाम करने की घोषणा की गई थी. बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.

इस जाम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस और काफी संख्या में पुलिस बल जाम स्थल पर तैनात है. युवा शक्ति नेता पिंटु कमार ने कहा, "हमारी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और दोबारा परीक्षा ली जाए. आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती." वहीं, छात्र नेता ने कहा, "नीतीश सरकार हमें दबा नहीं सकती, हम अपनी मांग को लेकर सड़कों पर हैं और जब तक हमारी आवाज नहीं सुनी जाएगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement