Schools Closed: कुछ मिनट पहले बंद हुए हैदराबाद के सभी स्कूल-कॉलेज, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने DM को घेरा!

हैदराबाद के कलेक्टर ने X (ट्विटर) पर लिखा कि, 'महत्वपूर्ण घोषणा: हैदराबाद में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सरकार ने आज हैदराबाद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. आप घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें.'

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अपूर्वा जयचंद्रन

  • तेलंगाना,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

Schools Closed: भारी बारिश के चलते आज हैदराबाद में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. हैदराबाद के कलेक्टर ने घोषणा की कि हैदराबाद में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. उन्होंने X (ट्विटर) के जरिये इसकी जानकारी दी है. हालांकि यह फैसला छात्र-छात्राओं और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखकर लिया गया है लेकिन शिक्षक दिवस पर शिक्षण संस्थानों के बंद होने से छात्र और शिक्षक निराशा भी होंगे. क्योंकि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी तैयारियां की जाती हैं. यह अपने अपने शिक्षकों को सम्मान देने का मौका था.

Advertisement

हैदराबाद के कलेक्टर ने एक्स पर लिखा कि, 'महत्वपूर्ण घोषणा: हैदराबाद में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सरकार ने आज हैदराबाद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. आप घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें.' उन्होंने X पर यह जानकारी स्कूल-कॉलेज खुलने से कुछ मिनट पहले ही दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

एक यूजर ने पोस्ट किया, 'स्कूल खुलने से कुछ ही मिनट पहले एक अनवेरीफाइड अकाउंट से..शर्म की बात है #ResignkTR.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह घोषणा थोड़ी पहले आनी चाहिए थी. आपकी घोषणा आने तक अधिकांश बच्चे स्कूल जा चुके होंगे. काश हम थोड़ा सक्रिय होते.'

 

 

बता दें कि हैदराबाद में पिछले हफ्ते भी स्कूल  बंद थे. टीएसपीसी ग्रुप 2 सेवा भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थान 29 और 30 अगस्त को बंद करने फैसला लिया गया था. टीएसपीसी के सचिव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों से छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया गया था क्योंकि उन्होंने परीक्षा आयोजित करने के लिए कई स्कूलों की जरूरत थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement