क्या आपको भी देखनी है 26 जनवरी परेड? ऐसे घर बैठे मिलेगा पास

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. चलिए आपको बताते हैं आसान प्रोसेस.

Advertisement
REPUBLIC DAY PARADE REPUBLIC DAY PARADE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

अगर आप दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले टिकट खरीदना होगा. गणतंत्र दिवस परेड 2025 और बीटिंग रिट्रीट के टिकट की ब्रिकी 2 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मूल फोटो पहचान पत्र दिखाने पर टिकट सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर खोले गए काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा आम जनता सीधे aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट ले सकते हैं. 

Advertisement

क्या टिकट बुक करने के लिए कोई मोबाइल ऐप है?
हां, आमंत्रण मोबाइल ऐप (Aamantran) है, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. आप ऐप डाउनलोड कर टिकट बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट बुक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
  • वह कार्यक्रम चुनें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं, जैसे गणतंत्र दिवस परेड या बीटिंग रिट्रीट समारोह.
  • वेरिफिकेशन के लिए अपनी आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आप जितना टिकट बुक करना चाहते हैं, उसके आधार पर पेमेंट पूरा करें.

ऑफलाइन भी ले सकते हैं टिकट
ऑनलाइन टिकट के अलावा आम जनता के लिए दिल्ली के 5 जगहों पर भी ऑफलाइन टिकट की सुविधा दी जा रही है. आपको बता दें कि ऑफलाइन टिकट आप सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य गेट), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1), और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8)। ये काउंटर 2 जनवरी से 11 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक ले सकते हैं.

Advertisement

टिकट खरीदने के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
टिकट खरीदने और कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, एक वैध फोटो आईडी की आवश्यकता होती है, जैसे आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या कोई अन्य सरकार द्वारा जारी आईडी.

कितनी है टिकट प्राइस?
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट की कीमत 20 से 100 रुपये के बीच है, जबकि बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के लिए टिकट 20 रुपये है. टिकटों की बिक्री 11 जनवरी तक रहेगी. इसके अलावा हर दिन टिकट के लिए एक कोटा फिक्स किया गया है. कोटा खत्म होने के बाद टिकट नहीं मिलेंगे.
 
अधिक जानकारी के लिए दिए गए वेबसाइट पर जाएं
वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह और संबंधित जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल rashtraparv.mod.gov.in पर जा सकते हैं. रक्षा मंत्रालय गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियों में लगा हुआ है.

क्या है गणतंत्र दिवस परेड?
गणतंत्र दिवस परेड भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा है. हर साल 26 जनवरी को, नई दिल्ली के राजपथ पर इस भव्य परेड का आयोजन होता है. यह परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और प्रगति का प्रदर्शन करती है. गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत सुबह में होती है और यह कई घंटे तक चलती है. परेड का प्रारंभ भारतीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और 21 तोपों की सलामी देकर किया जाता है. इसके बाद परेड की औपचारिक शुरुआत होती है जिसमें विभिन्न रेजिमेंट्स की टुकड़ियां अपने अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रदर्शित करती हैं. भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवान अपने शौर्य के प्रतीक हथियारों और वाहनों के साथ भाग लेते हैं.

Advertisement

विभिन्न राज्यों की झांकियों से गुलजार होता है परेड
परेड का एक विशेष आकर्षण भारतीय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियां होती हैं. ये झांकियां देश की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक घटनाओं और आधुनिक प्रगति को दर्शाती हैं. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होते हैं जिनमें नृत्य, संगीत और अन्य कलात्मक प्रदर्शन शामिल होते हैं. भारतीय वायु सेना के द्वारा हवाई करतब भी परेड का एक मुख्य आकर्षण होते हैं. वायु सेना के फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर्स रोचक और दिल दहला देने वाले विमानन कौशल का प्रदर्शन करते हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement